भागलपुर: जिले में जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर समाहरणालय गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता विनोद यादव हत्या मामले में एसआईटी जांच और जल्द गिरफ्तार की मांग करते नजर आए.
दरअसल, लाजपत पार्क के सामने बीते दिनों मुंगेर के रहने वाले विनोद यादव का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विनोद यादव की हत्या गला दबाकर की गई है. घटना के बीते 7 दिन हो गए. लेकिन इस मामले में अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे लोगों में आक्रोश है.
पीड़ित परिवार ने दी जानकारी
पीड़ित राखी कुमारी ने बताया कि निरंजन अग्रवाल और राजेश अग्रवाल ने उसके पिता की हत्या 5 सितंबर को बेरहमी से गला दबाकर कर दी. वे लोग पैसे वाले हैं इसलिए पुलिस को पैसा देकर केस को दबा दिया गया है. 7 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन पुलिस की ओर से अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जाप कार्यकर्ताओं में गुस्सा
युवा महासचिव गौरव आनंद चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन के ढोल पीट रहे हैं, लेकिन राज्य में अपराध बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में आए दिन अपराधी अपराध कर खुलेआम घूमते हैं. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती है. विनोद यादव के हत्यारों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता जन अधिकार पार्टी धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन करते रहेगी. मौके पर युवा जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी अजीत कुमार, गौरव आनंद, तुषार कुमार, उत्तम कुमार, आयुष कुमार सहित पीड़ित के परिवार जन मौजूद रहे.