भागलपुर: भागलपुर-किऊल रेलखंड पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस की कपलिंग खुल गई. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वे ट्रेन से उतरकर पटरियों पर आ गए. इस दौरान ट्रेन रूट करीब एक घंटे तक बाधित रहा.
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, देखें VIDEO
सुल्तानगंज स्टेशन से खुली थी ट्रेनः जानकारी के मुताबिक मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार सुबह 10.42 बजे सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से खुली. स्टेशन से आगे करीब दो किलोमीटर बाद ही ट्रेन की कपलिंग खुल गई. इस कारण करीब एक घंटे तक रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा. इस दौरान सुबह 11.17 बजे सुबह बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन पर पहुंची. 11.49 बजे तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही.
मामले की जांच के आदेशः करीब 11.34 बजे दो हिस्सों में बंटी ट्रेन की कपलिंग को जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन काे रवाना किया गया. हादसा सुल्तानगंज स्टेशन और गनगिनयां हॉल्ट के बीच इलेक्ट्रिक पोल संख्या 303 के समीप हुआ. कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन के सारे यात्री उतर गए. उनके बीच अफरातफरी की स्थिति हो गई. घटना के बाबत रेल पदाधिकारियों ने मुख्यालय को अवगत कराया गया. मामले की जांच के लिए मुख्यालय ने निर्देशित किया है.