ETV Bharat / state

Bhagalpur News : पुलिस बनी बाराती, प्रेमी जोड़े की हुई अंतरजातीय शादी, युवती को परिवार वालों ने कर रखा था कैद

भागलपुर में पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न हुई. खास बात यह है कि पुलिस ने प्रेमी जोड़े की अंतरजातीय शादी कराई. दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन प्रेमी युगल अपनी मर्जी से पहले ही शादी कर चुके थे और दोनों को जबरन अलग कर दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 4:44 PM IST

भागलपुर में प्रेमी जोड़े की शादी

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में अंतरजातीय शादी का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. दोनों ने पहले घर से भागकर शादी कर ली थी, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने उसे लड़के से जबरदस्ती अलग करके रखा था. इसकी शिकायत जब लड़के ने थाने में की, तो महिला हेल्प डेस्क ने पहल की और दोनों की फिर से सब के समक्ष पुलिस की निगरानी में शादी कराई गई. यह घटना भागलपुर के सुल्तानगंज का है.

ये भी पढ़ें : Araria News: पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी, थाने के शिव मंदिर में लिए सात फेरे

लड़के की शिकायत पर हेल्प डेस्क ने की मदद : सुल्तानगंज में होने वाली इस अनोखी शादी में लड़का भागलपुर के नवगछिया के सदवा गांव का रहने वाला है और लड़की झारखंड के गोड्डा जिले की निवासी है. नवगछिया के प्रभात कुमार ने बताया कि वह गोड्डा के रुजी गांव की रहने वाली सावित्री से प्रेम करता था. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी, लेकिन युवती के घर वालों ने उसे गोड्डा से बाहर उसकी मौसी के घर भेज दिया था. वहां उसे जबरन कैदकर के रखा गया था. इस बात की सूचना सावित्री ने किसी तरह प्रभात को दी और उसे वहां से निकालने की बात कही.

"मैंने सुल्तानगंज थाना के महिला डेस्क में इस बात की शिकायत की. इसके बाद महिला डेस्क की पहल पर सावित्री को उसके मौसी के घर से निकाला गया और हमारी शादी करा दी गई. इसके लिए हमलोग महिला डेस्क प्रभारी के शुक्रगुजार हैं."- प्रभात कुमार साह

दोनों परिवार वालों को समझाकर कराई शादी : प्रभात ने जब सुल्तागंज थाना के हेल्प डेस्क में शिकायत की तो इंस्पेक्टर किरण सोनी ने ततपरता दिखाते हुए युवती सावित्री कुमारी को कुम्हार गली के रहनेवाले घनश्याम महलदार के घर से युवती को बरामद किया. इसके बाद लड़के और लड़की दोनों के घर वालों को बुलाकर आपसी समझौता कराते हुए बालिग युवती के बयान पर थाना के पास हनुमान मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी करा दी गई.

"लड़का पक्ष की तरफ से हमें सूचना दी गई और लिखित आवेदन के बाद हमने युवती को कुम्हार गली के रहने वाले घनश्याम महलदार के घर से बरामद किया और दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराकर दोनों की शादी करवाई." - किरण सोनी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी

भागलपुर में प्रेमी जोड़े की शादी

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में अंतरजातीय शादी का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. दोनों ने पहले घर से भागकर शादी कर ली थी, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने उसे लड़के से जबरदस्ती अलग करके रखा था. इसकी शिकायत जब लड़के ने थाने में की, तो महिला हेल्प डेस्क ने पहल की और दोनों की फिर से सब के समक्ष पुलिस की निगरानी में शादी कराई गई. यह घटना भागलपुर के सुल्तानगंज का है.

ये भी पढ़ें : Araria News: पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी, थाने के शिव मंदिर में लिए सात फेरे

लड़के की शिकायत पर हेल्प डेस्क ने की मदद : सुल्तानगंज में होने वाली इस अनोखी शादी में लड़का भागलपुर के नवगछिया के सदवा गांव का रहने वाला है और लड़की झारखंड के गोड्डा जिले की निवासी है. नवगछिया के प्रभात कुमार ने बताया कि वह गोड्डा के रुजी गांव की रहने वाली सावित्री से प्रेम करता था. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी, लेकिन युवती के घर वालों ने उसे गोड्डा से बाहर उसकी मौसी के घर भेज दिया था. वहां उसे जबरन कैदकर के रखा गया था. इस बात की सूचना सावित्री ने किसी तरह प्रभात को दी और उसे वहां से निकालने की बात कही.

"मैंने सुल्तानगंज थाना के महिला डेस्क में इस बात की शिकायत की. इसके बाद महिला डेस्क की पहल पर सावित्री को उसके मौसी के घर से निकाला गया और हमारी शादी करा दी गई. इसके लिए हमलोग महिला डेस्क प्रभारी के शुक्रगुजार हैं."- प्रभात कुमार साह

दोनों परिवार वालों को समझाकर कराई शादी : प्रभात ने जब सुल्तागंज थाना के हेल्प डेस्क में शिकायत की तो इंस्पेक्टर किरण सोनी ने ततपरता दिखाते हुए युवती सावित्री कुमारी को कुम्हार गली के रहनेवाले घनश्याम महलदार के घर से युवती को बरामद किया. इसके बाद लड़के और लड़की दोनों के घर वालों को बुलाकर आपसी समझौता कराते हुए बालिग युवती के बयान पर थाना के पास हनुमान मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी करा दी गई.

"लड़का पक्ष की तरफ से हमें सूचना दी गई और लिखित आवेदन के बाद हमने युवती को कुम्हार गली के रहने वाले घनश्याम महलदार के घर से बरामद किया और दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराकर दोनों की शादी करवाई." - किरण सोनी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.