भागलपुर: भागलपुर में आईआईटी रुड़की हैंडलूम के विकास के लिए रीजनल सेंटर स्थापित करेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. ट्रिपल आईटी भागलपुर (Triple IT Bhagalpur) और आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के बीच आगामी 25 अक्टूबर को एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.
यह भी पढ़ें- सिल्क सिटी भागलपुर में बुनकरों की हालत दयनीय, हैंडलूम से नहीं चला पा रहे घर, सरकार से मदद की आस
'आई हब' के नाम से अपना रीजनल सेंटर आईआईटी रुड़की संचालित करेगा. बताया जा रहा है कि भागलपुर ट्रिपल आईटी और आईआईटी रुड़की के बीच एमओयू को लेकर मसौदे पर काम तेजी से किया जा रहा है. आईआईटी रुड़की भागलपुर में स्टार्टअप स्किल डेवलपमेंट इंडस्ट्री जैसे भविष्य कालीन योजना बनाकर काम करेगा.
यह भी पढ़ें- अब जल्द बहुरेंगे यहां के बुनकरों के दिन, 'क्राफ्ट हैंडलूम विलेज' के रूप में विकसित होगा रामपुर
एमओयू पर साइन होने के बाद आईआईटी रुड़की की टीम ट्रिपल आईटी भागलपुर आएगी और योजना को लेकर विस्तार से दोनों के बीच मंथन होगा, जिसमें ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा. आईआईटी रुड़की अपने दूसरे रीजनल सेंटर को आधुनिक व बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें- यहां के कंबल व्यापारियों के लिए कोरोना बना 'वरदान', विदेश में बढ़ी डिमांड
भागलपुर ट्रिपल आईटी के पीआरओ धीरज कुमार ने बताया कि छात्रों को अपने स्टार्टअप को लेकर परेशानी नहीं हो, इसके लिए आईआईटी रुड़की खास योजना बनाएगी. उसी आधार पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की स्टार्टअप के लिए खास योजना पर काम कर रही है. उसी में भागलपुर को चुना गया है.
एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद आइआइटी रूड़की की एक टीम ट्रिपल आइटी आएगी. वे लोग ही यहां के सेंटर को अत्याधुनिक बनाने को लेकर कार्य करेंगे. भागलपुर के रीजनल सेंटर को आइआइटी रूड़की बेहतरीन सेंटर बनाना चाहती है. इस सेंटर के खुलने के बाद विद्यार्थियों को नए-नए स्टार्टअप में काफी मदद मिलेगी. उन्हें निवेश का भी कई आप्शन दिया जाएगा. जिले में विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं को देखते हुए ही सेंटर खोलने को लेकर बात आगे बढ़ी है. इसे लेकर संस्थान में तैयारी शुरू हो गई है.
भागलपुर ट्रिपल आईटी के पीआरओ धीरज कुमार ने बताया 'जो भी व्यक्ति या छात्र स्टार्टअप करना चाहते हैं, अपने प्रोजेक्ट को लेकर रीजनल सेंटर के अधिकारियों से मिलकर वहां पर अपने प्रोजेक्ट को सम्मिट करेंगे. अपने प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंसर प्राप्त कर सकते हैं. इससे रीजनल सेंटर को स्टार्टअप के लिए अपने प्रोडक्ट को रीजनल सेंटर के अधिकारियों को सबमिट करना होगा. रीजनल सेंटर के अधिकारी उनके प्रोजेक्ट को आईआईटी रुड़की भेजेंगे. उनका स्टार्टअप या उनका प्रोजेक्ट चयनित हो जाता है तो उन्हें 50 लाख तक की रिसर्च संबंधित काम करने के लिए राशि दी जाएगी.
भागलपुर के सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित ट्रिपल आईटी ने देश-विदेश में तीन साल में ख्याति प्राप्त किया है. यहां पर छात्रों ने हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट हासिल किया है. ट्रिपल आईटी भागलपुर अब तक देश विदेश के करीब 30 से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है.