ETV Bharat / state

भागलपुर: दिमागी रूप से कमजोर पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर ले ली जान - etv news

भागलपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर (Murder In Bhagalpur) दी. कदवा ओपी थाना क्षेत्र के जंगली टोला कदवा में पति ने अपने ही पत्नी की कुदाल से काटकर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:25 PM IST

भागलपुर: बिहार के (Crime In Bhagalpur) भागलपुर में पति ने ही पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर (Husband Killed Wife In Bhagalpur) दी. मृतक महिला का नाम खुशबू है. आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान अपनी हीं पत्नी की कुदाल से काट कर हत्या कर दिया होगा. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी खेत में काम करने गए थे.जहा राजू ने अपनी ही पत्नी को मार डाला. जिस कुदाल से हत्या की गई है, वो कुदाल खुशबू के पति का हीं है. घटना के बाद खुशबू का पति फरार है. बताया जा रहा है कि खुशबू के पति राजू शर्मा उर्फ राजेश का करीब चार महीने से दिमागी हालत ठीक ठाक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो बौखलाया पति, पीढ़ा से फोड़ा सिर.. हो गई मौत

पति ने पत्नी को मार डाला : मिली जानकारी के अनुसार, मृतका को दो पुत्र, एक पुत्री है. घटना की जानकारी मिलते हीं कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल और सरपंच सुबोध मिश्र के साथ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. महिला की हत्या धारदार कुदाल से काट कर की गई है. शव जंगली टोला व पकरा टोला कदवा के बीच बहियार में मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

कुदाल से काटकर महिला की निर्मम हत्या : हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव से करीब 10 मीटर दूर कास की झाड़ी में खून लगा कुदाल भी बरामद कर लिया गया. जिससे काट कर महिला की हत्या की गई थी. मृतका खुशबू के माथे पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या की गई है. महिला की सिर के पिछले हिस्से पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं. मृतका राजू शर्मा उर्फ राजेश की पत्नी खुशबू देवी बताई जा रही है. शव के साथ विलाप कर रहे मृतका के ससुर जोगी शर्मा ने बताया कि बहू कोसी पार करीब 500 मीटर दूर खेत में लगी मक्के की तमनी और निराई करने गई थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई.

भागलपुर: बिहार के (Crime In Bhagalpur) भागलपुर में पति ने ही पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर (Husband Killed Wife In Bhagalpur) दी. मृतक महिला का नाम खुशबू है. आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान अपनी हीं पत्नी की कुदाल से काट कर हत्या कर दिया होगा. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी खेत में काम करने गए थे.जहा राजू ने अपनी ही पत्नी को मार डाला. जिस कुदाल से हत्या की गई है, वो कुदाल खुशबू के पति का हीं है. घटना के बाद खुशबू का पति फरार है. बताया जा रहा है कि खुशबू के पति राजू शर्मा उर्फ राजेश का करीब चार महीने से दिमागी हालत ठीक ठाक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो बौखलाया पति, पीढ़ा से फोड़ा सिर.. हो गई मौत

पति ने पत्नी को मार डाला : मिली जानकारी के अनुसार, मृतका को दो पुत्र, एक पुत्री है. घटना की जानकारी मिलते हीं कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल और सरपंच सुबोध मिश्र के साथ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. महिला की हत्या धारदार कुदाल से काट कर की गई है. शव जंगली टोला व पकरा टोला कदवा के बीच बहियार में मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

कुदाल से काटकर महिला की निर्मम हत्या : हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव से करीब 10 मीटर दूर कास की झाड़ी में खून लगा कुदाल भी बरामद कर लिया गया. जिससे काट कर महिला की हत्या की गई थी. मृतका खुशबू के माथे पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या की गई है. महिला की सिर के पिछले हिस्से पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं. मृतका राजू शर्मा उर्फ राजेश की पत्नी खुशबू देवी बताई जा रही है. शव के साथ विलाप कर रहे मृतका के ससुर जोगी शर्मा ने बताया कि बहू कोसी पार करीब 500 मीटर दूर खेत में लगी मक्के की तमनी और निराई करने गई थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.