भागलपुर: जिले के खरीक प्रखंड के सिंहकुण्ड में कोसी नदी का कहर जारी है. कोसी कटाव के तांडव से रविवार और सोमवार को लगभग एक दर्जन लोगों के घर ध्वस्त हो गए. कटाव की रफ्तार काफी तेज है. इस हालात में लोगों का जीना मुहाल है. लोग बेघर हो गए हैं. उनका कहना है कि उन्हें सरकारी मदद भी नहीं मिल रही है.
सोमवार की सुबह अचानक कटाव तेज हो जाने से एकाएक पूरा मकान पल भर में ध्वस्त हो गया. इसी बीच लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सिंहकुण्ड के बुजुर्ग बताते हैं कि इस तरह का कटाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. अगर कटाव इसी तरह होता रहा तो पूरा गांव कट जाएगा.
लगभग 150 परिवार प्रभावित
प्रकृति की इस विनाश लीला के सामने लोग लाचार और बेबस हैं. सिंहकुण्ड के तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में भीषण कटाव हो रहा है. आसपास का पूरा इलाका जल्द ही कोसी में समा जाएगा. लोग अपने-अपने घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित जगहों की ओर भाग रहे हैं. लगातार हो रहे भीषण कोसी कटाव से सिंहकुण्ड के 150 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं.
प्रभावित लोगों को नहीं मिल रही राहत
लोगों का आरोप है कि उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली है. यहां तक की कोई प्रशासनिक पदाधिकारी या जल संसाधन विभाग के अभियंता मुआयना करने या पीड़ितों से मिलने नहीं आए हैं. कटाव की त्रासदी झेल रहे विस्थापित परिवार खुले आसमान के नीचे जमीन पर पॉलिथीन टांग कर जिंदगी काट रहे हैं. उनका कहना है कि पीड़ितों का दुख दर्द और व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है.