भागलपुर: बिहार के भागलपुर में 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा (WWE wrestler Great Khali in Bhagalpur) ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. वह उन्हें कभी भी हताश नहीं होना चाहिए. हमेशा लगन से मेहनत करनी चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए.अगर नशा करना ही है तो पढ़ाई और खेल का नशा करें. अपने शरीर शरीर को तंदुरुस्त बनाएं. शरीर के प्रति ख्याल रखें. खूब खाएं और खूब वर्जिश करें. जिससे कि आपका शरीर तंदुरुस्त होगा और सोचने की शक्ति बढ़ेगी. वे ग्रेट खली भागलपुर में एक निजी स्कूल के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में पहुंचे.
ये भी पढ़ें : द ग्रेट खली के सानिध्य में CWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर घर लौटे रूद्र, बक्सर में हुआ जोरदार स्वागत
खेल में न हो राजनीतिकरण : डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर ग्रेट खली ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को कुछ अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से वह पिछड़ रहे हैं. यहां के लोग काफी मेहनती हैं. वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. यूं तो बिहार के लोग अन्य क्षेत्रों में भी आगे हैं, लेकिन स्पोर्ट्स के मामले में उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है. भारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत है, लेकिन हर चीज में राजनीतिकरण हो जाता है. राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के लाइन में भी बहुत आगे जा सकता है. हालांकि यूपी और पंजाब हरियाणा में कई रेसलर इंटरनेशनल लेवल नेशनल लेवल तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग के भी कुछ स्टूडेंट्स है.
"देश में जिस प्रकार से नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. ये सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भी दिन-ब-दिन युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के लाइन में भी बहुत आगे जा सकता है."-ग्रेट खली, डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर