भागलपुर: जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत पकरा गांव में प्यार में धोखा खाए आशिक ने अपनी ही प्रेमिका को गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मृत लड़की का नाम सोनी कुमारी है जिकसी उम्र 19 साल बताई जाती है. लड़की की पहचान पकरा गांव के पुवारी टोला के रहनेवाले प्रदीप कुमार सिंह की पुत्री के रुप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: साढ़ू की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल
रात में बाहर गई थी सोनी
मृतक लड़की के बारे में परिजनों का कहना है कि लड़की को किसी का कॉल आया था और रात में वह घर से बाहर निकली थी. उनके अनुसार लड़की कुछ देर के बाद घर वापस आ गई. लेकिन कुछ देर बाद वो फिर से घर से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी. घरवालों ने बताया कि जब वे सुबह जगे तो घर से 100 मीटर की दूरी पर लड़की का शव पड़ा मिला. मृत लड़की मदन अहिल्या महिला कॉलेज की b.a. पार्ट 2 छात्रा थी. परिवार वालों के अनुसार लड़की आर्मी की तैयारी करती थी और इसी लिए सुबह शाम को दौड़ने के लिए जाया करती थी.
पिता ने कहा - रात में आए कॉल पर नहीं दिया ध्यान
वहीं लड़की को उसके आशिक के द्वारा गोली मारे जाने को लेकर गांव वालों के बीच अलग ही तरह की चर्चा देखने को मिल रही है.ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका के दो-तीन आशिक हुआ करते था. उसी में से किसी एक ने सोनी की हत्या की है. वहीं मृत लड़की के पिता की माने तो जब देर रात को घर पहुंचा तो उसका बिछावन खाली नजर आया, तो मैंने सोचा शायद बाथरूम करने गई हो. उन्होने बताया कि उसके फोन पर रात को कॉल आया था लेकिन उस बात पर मैने ध्यान नहीं दिया.
पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन अभी उसका दाह संस्कार करने गए हैं. इधर नवगछिया पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस हत्या से जुड़े सभी लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.