भागलपुरः 'मैं उत्तरी बिहार का हीरो हूं. 25 ही नहीं, मेरे संपर्क में पूरा 125 विधायक है, तो क्या मैं सरकार गिरा दूं.' यह बयान गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के हैं. उन्होंने फिर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है. हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहनेवाले गोपाल मंडल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी जाति, जातीय जनगणना (Caste Census) के बाद की रणनीति के बारे में भी बता दिया.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक का छलका प्यार, डिप्टी सीएम को कहा I Love You
इस बार उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष पर बयानबाजी नहीं की है. बल्कि सारे विधायकों को ही अपना कह दिया है. खुद को उत्तर बिहार का हीरो बता दिया है. एक सावल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे जात के लोगों में कोई सरस्वती लिखाता है, कोई शर्मा लिखाता है, मंडल, सिन्हा, सिंह भी लिखाता है. हमारे गंगोता जात की तादाद पूरे बिहार में है. जनगणना हो जाए उसके बाद मैं दावा ठोकूंगा.
मैं दावा ठोकूंगा कि मुझे सम्मान मिलना चाहिए. मुझे मंत्री पद दीजिए. हमें एमएलए दीजिए. जात-बिरादरी अतिपिछड़ा का लीडर तो मैं हूं, तो कौन बोलेगा. हमारे जाति का लीडर मैं हूं. मैं सिर्फ गंगोता जाति का नहीं बल्कि अतिपिछड़ा जाति का नेता हूं. मैं उत्तरी बिहार का हीरो हूं.
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने हमारे संपर्क में उत्तरी बिहार के नेता है. तो क्या करें सरकार गिरा दें? अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर जिला, मुंगेर, बांका इसका हीरो मैं हूं. इसमें कोई दोमत नहीं है. 25 ही नहीं, सारे विधायक मेरे साथ हैं. 125 विधायक का नेता मैं हूं.
आगे उन्होंने कहा कि मुझे किसी चीज का मलाल नहीं है. मेरी पार्टी सुनती ही है. मैं झूठ नहीं बोलता. जो बोलता हूं, खुलकर बोलता हूं. अगर मेरी पार्टी में नहीं सुनी जाती तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाता.
यह भी पढ़ें- जदयू विधायक के I Love You का उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब, कहा- 'उनकी हर बातों का करते हैं सम्मान'