भागलपुर: जिले के टाउन हॉल में परिवहन विभाग की तरफ से गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह सह वाहन चालक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार देने का तरीका बताया गया.
कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी को पौधा देकर सम्मानित किया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चालकों को जागरूक करना था. चालकों को बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को यदि समय रहते चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है.
लोगों को दी गई सीपीआर ट्रेनिंग
भागलपुर के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग और स्काउट एवं गाइड के बच्चों को सीपीआर ट्रेनिंग दी. उन्हें बताया गया कि कैसे गोल्डन आवर में घायलों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि सीपीआर एक बेहतरीन माध्यम है जिसके द्वारा घायलों को एयरवेज के माध्यम से सांस देकर और हर्ट पर लगातार दबाव करते रहने से उनकी जान बचाई जा सकती है.
लोगों को जागरूक करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य
परिवहन विभाग की ओर से गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह का आयोजन कर ऐसे लोगों को पुरस्कृत किया जाता है जिन्होंने घायलों की जान बचाई हो. सड़क दुर्घटना में घायलों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना इसका उद्देश्य है. मोबाइल से घायलों का वीडियो बनाने की बजाय उन्हें गोल्डन आवर के दौरान बचाने की हर संभव कोशिश करें.