भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर कोइली खुटाहा के एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला.
प्रेम प्रसंग का मामला
मृतका के पिता दिल्ली में काम करते हैं. पिता ने बताया कि उसके चचेरे भाई ने उसे डांटा था. जिसके बाद उसने जान दे दी. परिजनों ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर उसे बहुत समझाया गया था. इस दौरान उसके चचेरे भाई ने फटकार लगाई थी. जिसके बाद उनसे फांसी लगाकर जान दे दी.
पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा गया
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पड़ोसी सहित घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.