भागलपुर: बिहार के भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र (Ishaqchak Police Station) में एक बैंककर्मी की पुत्री ने गले में फंदा (Girl Commits Suicide In Bhagalpur) डालकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें साफ लिखा है कि उसने अपने पिता द्वारा उम्र दराज लड़के से शादी कराने का दबाव देने पर इस तरह का कदम उठाया है. पुलिस लड़की के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान, डायरी और फोन से खुलासे की उम्मीद
10 वर्ष पहले मां का पिता से हुआ था तलाकः मृत लड़की बरहपुरा निवासी शब्बीर अहमद की 18 वर्षीय पुत्री है, जिसका नाम समन है. बताया जा रहा है कि समन की मां ट्विंकल का उसके पिता के साथ 10 वर्ष पहले तलाक हो गया था. जिसको लेकर समन काफी चिंतित रहती थी, वह अपनी मां के साथ ही रहना चाहती थी. समन की दो और छोटी बहनें भी हैं. परिजनों की माने तो शब्बीर अहमद समन को काफी लंबे समय से प्रताड़ित करता था, जिसको लेकर उसने कई बार इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी. शब्बीर अहमद उसे अपनी मां से मिलने भी नहीं देता था.
पिता पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोपः वहीं, मृतक समन की मां ट्विंकल ने इस घटना का सीधा आरोप उसके पिता शब्बीर अहमद पर लगाया है. उनका कहना है कि 10 साल बीत गए शब्बीर अहमद ने एक भी दिन बच्चों से उन्हें मिलने नहीं दिया, ट्विंकल माछीपुर की रहने वाली हैं. मौत के बाद समन की मां और उनके मायके वाले शब्बीर अहमद के घर पर पहुंचे और समन की मौत पर बखेड़ा खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर इशाकचक पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया.
'मेरे पति तलाक होने के बाद कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद बेटियों से कभी मिलने नहीं देते थे. अगर मैं कहती थी कि बच्चों से मिलना है तो धमकी देते थे कि सब बेटी को घर से भगा देंगे. मेरी तीन बेटियां हैं, लड़का नहीं हुआ जिस वजह से मुझे तलाक दे दिया - ट्विंकल, मृतक की मां
ये भी पढ़ें- Crime In Kishanganj: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या
पिता और अंकल गिरफ्तारः मौके पर जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें लड़की ने लिखा है कि 'मेरे पापा मुझे बहुत परेशान करते हैं. मुझे अपने उम्र से ज्यादा व्यक्ति से शादी करवाना चाहते हैं. अंकल भी मुझे बहुत परेशान करते हैं. अगर मैं मर गई तो मेरे जनाजे में मेरे पापा और मेरे अंकल शामिल ना हों'. फिलहाल इशाकचक पुलिस ने शब्बीर अहमद और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP