भागलपुर: बिहार में नीट और जेइइ की परीक्षा पटना और गया में आयोजित होनी है. ऐसे में भागलपुर के परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत परीक्षार्थी को सेंटर तक पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि पटना और गया में परीक्षा होना तय है. ऐसे में कोरोना काल में आवागमन की सुविधा में सीमित सहयोग करेगी. वहीं भागलपुर के परीक्षार्थियों को पहुंचने में हो रही असुविधा को दूर करने के लिए यह कदम कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत उठाया गया है.
कम्युनिटी पुलिसिंग तहत भराना हो फॉर्म
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि नीट और जेइइ के परीक्षार्थी को भागलपुर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत एक गूगल फॉर्म को भरना है. उस फॉर्म में परीक्षार्थी अपना पूरा डीटेल्स भेजेंगे. उस डिटेल्स के आधार पर परीक्षार्थी को उनके सेंटर पर समय से पहुंचाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि भागलपुर पुलिस के द्वारा पूर्व में भी मेघावी छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था.
जूम एप पर क्लास
11 अक्टूबर को दरोगा के मुख्य परीक्षा संभावित है जिसको देखते हुए भागलपुर कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए 6 सितंबर से जूम एप के माध्यम से क्लास लिया जाएगा.
गौरतलब हो कि भागलपुर में कम्युनिटी पुलिसिंग की पहल तत्कालीन पूर्व के एसएसपी मनोज कुमार ने की थी. जिसको वर्तमान सीनियर एसपी आशीष भारती द्वारा संचालित किया जा रहा है. अब तक भागलपुर में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सैकड़ों छात्र लाभान्वित हुए हैं.