भागलपुर: पूरे देश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इनमें ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक हैं. वहीं भागलपुर के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के 4 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों में डर का माहौल है. सभी स्वास्थ्य कर्मी का इलाज जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एमसीएच विंग में बने कोरोना वार्ड में चल रहा है.
लोगों में दहशत का माहौल
भागलपुर के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में लोगों में दहशत का माहौल है. जिसको देखते हुए भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह जिले के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचे. जहां पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाया.
साथ ही इन लोगों के लिए सेवा भावना की बात भी कही. स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड-19 कोरोना वायरस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया था. जिसे सामान्य बनाने के लिए भागलपुर के सिविल सर्जन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे.
सड़क हादसे में 9 की मौत
भागलपुर में बुधवार को सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. शव की शिनाख्त होने के बाद सभी के घर पर व्यवस्था को भी देखने के लिए भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह नवगछिया पहुंचे.