ETV Bharat / state

भागलपुर: सृजन घोटाले में शामिल पूर्व ADM का सरकारी आवास कराया गया खाली - भागलपुर: सृजन घोटाले में शामिल पूर्व अपर समाहर्ता का सरकारी आवास कराया गया खाली

2007 में हुआ सृजन घोटाला एक एनजीओ, सरकारी विभागों और अधिकारियों की मिलीभगत की कहानी है. जिसमें शहरी विकास के पैसे को गैर-सरकारी संगठन के एकाउंट में पहुंचाया गया और वहीं से बंदरबांट हुई. इस मामले में सरकारी खाते का पैसा सीधे-सीधे निजी खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था.

सरकारी आवास खाली कराया गया
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:52 PM IST

भागलपुर: प्रदेश में हुए सृजन घोटाले का राज परत दर परत खुल रहा है. सृजन घोटाला में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई तेज हो गयी है. इस घोटाले में शामिल पूर्व अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिंह का सरकारी आवास शनिवार को खाली कराया गया. झौआ कोठी स्थित सरकारी आवास को खाली कराने के दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेट वहां मौजूद थे. जिला प्रशासन ने आवास से बरामद सामान को जब्त कर लिया.आवास खाली कराने के दौरान राजीव रंजन सिंह की पत्नी पुर्णिमा सिंह भी मौजूद रहीं. बता दें कि राजीव रंजन फिलहाल जेल में हैं.

सदर एसडीओ ने जारी की चिट्ठी
कार्यकारी मजिस्ट्रेट नविता कुमारी ने बताया कि मुझे सदर एसडीओ की चिट्ठी मिली थी. जिसमें राजीव रंजन सिंह के आवास को खाली कराने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के अनुसार राजीव रंजन सिंह के आवास को खाली करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आवास से बरामद सामान की सूची को तैयार कर पुलिस को सौंप दिया गया हैं.

भागलपुर
घर खाली कराने के दौरान मजिस्ट्रेट नविता कुमारी

क्या है सृजन घोटाला
2007 में हुए सृजन घोटाले में एक एनजीओ, सरकारी विभागों और अधिकारियों की मिलीभगत की कहानी है. जिसमें शहरी विकास के पैसे को गैर-सरकारी संगठन के खाते में पहुंचाया गया और वहीं से बंदरबांट हुई. इस मामले में सरकारी खाते का पैसा सीधे-सीधे निजी खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था. यह घोटाला लगभग 700 करोड़ रुपये का है.

पूर्व अपर समाहर्ता का सरकारी आवास खाली कराया गया

सृजन घोटाले की मुख्य बातें

1. इस घोटाले की सरगना यानि कि मास्टरमाइंड मनोरमा देवी है, जिनका इस साल 2017 के फरवरी में निधन हो गया.

2. अभी तक की जांच में ये पाया गया कि सरकारी राशि को सरकारी बैंक खाता में जमा करने के बाद तत्काल अवैध रूप से साजिश के जरिए जाली दस्तखत कर या बैंकिंग प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल कर ट्रांसफर कर लिया जाता था.

3. मनोरमा देवी के कुछ राजनेताओं से करीबी संबंध रहे हैं, जिनमें पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हैं. इन लोगों की नजदीकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये उनके निजी कार्यक्रम में नियमित रूप से शामिल होते थे.

भागलपुर: प्रदेश में हुए सृजन घोटाले का राज परत दर परत खुल रहा है. सृजन घोटाला में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई तेज हो गयी है. इस घोटाले में शामिल पूर्व अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिंह का सरकारी आवास शनिवार को खाली कराया गया. झौआ कोठी स्थित सरकारी आवास को खाली कराने के दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेट वहां मौजूद थे. जिला प्रशासन ने आवास से बरामद सामान को जब्त कर लिया.आवास खाली कराने के दौरान राजीव रंजन सिंह की पत्नी पुर्णिमा सिंह भी मौजूद रहीं. बता दें कि राजीव रंजन फिलहाल जेल में हैं.

सदर एसडीओ ने जारी की चिट्ठी
कार्यकारी मजिस्ट्रेट नविता कुमारी ने बताया कि मुझे सदर एसडीओ की चिट्ठी मिली थी. जिसमें राजीव रंजन सिंह के आवास को खाली कराने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के अनुसार राजीव रंजन सिंह के आवास को खाली करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आवास से बरामद सामान की सूची को तैयार कर पुलिस को सौंप दिया गया हैं.

भागलपुर
घर खाली कराने के दौरान मजिस्ट्रेट नविता कुमारी

क्या है सृजन घोटाला
2007 में हुए सृजन घोटाले में एक एनजीओ, सरकारी विभागों और अधिकारियों की मिलीभगत की कहानी है. जिसमें शहरी विकास के पैसे को गैर-सरकारी संगठन के खाते में पहुंचाया गया और वहीं से बंदरबांट हुई. इस मामले में सरकारी खाते का पैसा सीधे-सीधे निजी खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था. यह घोटाला लगभग 700 करोड़ रुपये का है.

पूर्व अपर समाहर्ता का सरकारी आवास खाली कराया गया

सृजन घोटाले की मुख्य बातें

1. इस घोटाले की सरगना यानि कि मास्टरमाइंड मनोरमा देवी है, जिनका इस साल 2017 के फरवरी में निधन हो गया.

2. अभी तक की जांच में ये पाया गया कि सरकारी राशि को सरकारी बैंक खाता में जमा करने के बाद तत्काल अवैध रूप से साजिश के जरिए जाली दस्तखत कर या बैंकिंग प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल कर ट्रांसफर कर लिया जाता था.

3. मनोरमा देवी के कुछ राजनेताओं से करीबी संबंध रहे हैं, जिनमें पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हैं. इन लोगों की नजदीकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये उनके निजी कार्यक्रम में नियमित रूप से शामिल होते थे.

Intro:बिहार का सबसे बड़ा महाघोटाला सृजन घोटाला शामिल जेल में बंद पूर्व अपर समाहर्ता सह लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह का भागलपुर शहर के झौआ कोठी स्थित सरकारी आवास को मजिस्ट्रेट ने खाली कराया। आवास खाली कराने के दौरान राजीव रंजन सिंह की पत्नी पुर्णिमा सिंह मौजूद रही । जिला प्रशासन ने 2 वर्षों से बंद पड़े इस आवास को शनिवार को खाली कराया । घर से पुलिस को घरेलू सामान मिले जिसे जप्त कर लिया ।


Body:एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट सदर नविता कुमारी ने बताया कि मुझे सदर एसडीओ की चिट्ठी मिली थी जिसके आलोक में आज 2 वर्षो से बंद पड़े इस आवास को खाली कराने के लिए मैं यहां पहुंची हूं । यह आवास राजीव रंजन सिंह जो तत्कालीन भागलपुर के अपर समाहर्ता और लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी थे । इनका आवास खाली कराया । आवास से बरामद सामान की सूची को तैयार कर पुलिस को सौंप दिया है ।


Conclusion:visual
byte - नविता कुमारी ( एस्क्यूटी मजिस्ट्रेट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.