भागलपुरः यहां के सनहौला थाना क्षेत्र के भूडिया महियामा के पुल के सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई. घना कोहरा होने के कारण ऑटो गहरी खाई में गिर गया. जिससे ऑटो चालक 20 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम अंसारी की मौत मौके पर ही हो गई. कोहरे के कारण पुल के पास तीखा मोड़ चालक को दिखाई नहीं दिया. ऑटो पर सवार सभी लोगों को हल्की चोटें आई हैं. घायलों को सनहौला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जा रहा था चालक
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक का भाई शब्बीर अंसारी ने बताया कि तस्लीम अंसारी सनहौला के मनीअड्डा में अपने मौसा के घर घूमने आया था. आज सुबह पड़ोस की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई और तबियत बिगड़ने लगी. गांव के ही एक पड़ोसी के पास ऑटो था लेकिन ड्राइवर नहीं था. तस्लीम ने गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले पहुंचाने के लिए ऑटो लेकर चल दिया. सड़क की जानकारी न होने के कारण ऑटो लेकर खाई में गिर गया चला गया. मृतक के भाई का कहना है कि पुलिस ने सही समय पर मेरे भाई को अस्पताल पहुंचाया होता तो उसकी जान बच सकती थी.
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
मृतक झारखंड के गोड्डा जिले के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा रजौन के रहने वाला है. भागलपुर के सनहौला थाना क्षेत्र के सनहौला पंचायत के भुडिया महियामा में अपने मौसा के घर आया था. घटना के बाद सरोला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक के भाई शब्बीर अंसारी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.