भागलपुर: बाढ़ (Flood) भले ही कम हो गया लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. ऐसे में भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सुल्तानगंज में सरकार के दोहरी नीति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पंचायत और नगर परिषद के लिए अलग अलग नीति लोगों को सोचने पर विवश कर रही है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: बाढ़ में फंसे लोगों को नहीं मिल रहा है सूखा राशन, पानी पीने की भी किल्लत
पंचायतों में सहायता राशि दी गई लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में रहने वालों के लिए अधिकारी हाथ खड़े कर रहे हैं. इसको लेकर बाढ पीड़ित हंगामा और सड़क जाम कर रहे है. अपनी मांगों को लेकर आदोलन कर रहे हैं. नगर परिषद सुलतानगंज के क्षेत्र के वार्ड संख्या 13,15,16,17,18,19, 20, 22, 23, 25 के बाढ़ प्रभावित लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया.
इसके बाद भागलपुर-मुंगेर मुख्य एनएच 80 को प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप बुधवार को जाम कर डीएम व सीओ को बुलाने की मांग करने लगे. जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. जाम में छोटे-बड़े वाहन समेत ऐंबुलेंस भी फंसे रहे. बाढ़ पीड़ित साइकिल तक पर रोक लगा रखी थी.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: बाढ़ का पानी निकलने के बाद महामारी को रोकने के लिए सारी तैयारी पूरी
बाढ़ पीड़ित महिलाएं तुलसी देवी, मंजु देवी, लाखो देवी, सीता देवी ने बताया कि अभी भी हमारे घर में पानी है. वहीं सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं दिया जा रही है. हमलोगों का दो दिन तक सामुदायिक किचन चलाया गया था. लेकिन वह भी बंद कर दी गई है. जिससे हम लोगों को रहने तथा खाने में काफी परेशानी हो रही है.
जब आपदा विभाग की ओर से सामुदायिक किचन चलाया गया तो इसके तहत मिलने वाली सहायता राशि नगर परिषद के लोगों को क्यों नहीं दिया जाऐगा. पूरे मामले को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि अगर परिषद क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि को लेकर सीओ को पत्राचार किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि आपदा विभाग सीओ के अधीन होता है. पत्राचार किया गया है.