भागलपुरः जिले के नाथनगर एनएच 80 पर एसडीएम की गाड़ी जाम में फंस गई. जिसके बाद उनके गार्ड और हवलदार जाम को हटाने के लिए गाड़ी से उतरे. इस दौरान हवलदार ने एक बाढ़ पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया.
सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई
बताया जा रहा है कि सदर एसडीएम आशीष नारायण अपनी सरकारी गाड़ी से सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. यहां उनकी गाड़ी जाम में फंस गयी. फिर एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों और हवलदार से बाढ़ पीड़ितों की कहासुनी हो गई. इस बीच हवलदार ने बाढ़ पीड़ित की पिटाई कर दी. सुरक्षाकर्मियों की दबंगई के बाद लोग बेकाबू हो गए. वे पत्थरबाजी करने लगे.
पत्थरबाजी से एसडीएम की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने तीन राउंड फायरिंग की. किसी तरह एसडीएम को भीड़ से बाहर निकाला गया. घटना में घायल बाढ़ पीड़ित के बेटे ने बताया कि सिपाहियों ने पहले पिता को मारा. बचाने के लिए जाने पर उसकी भी पिटाई करने लगे.
इनका क्या है कहना
वहीं सदर एसडीएम ने घटना के बारे में बताया कि वे सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. रास्ते में कुछ लड़के बड़ा सा सिल्ली रख रास्ता जामकर ट्रक चालकों से पैसा वसूली कर रहे थे. जिसके बाद मैने अपने गार्ड को भेजा कि जाकर देखिए कि वहां क्या समस्या है. क्यों जाम किये है. इन्होंने समझाकर सिल्ली को हटाना चाहा तो उन लड़कों ने मेरे दोनों बाडीगार्ड को लाठी से मारा. इसके बाद पत्थरबाजी करने लगे. गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.