ETV Bharat / state

भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों ने किया SDM पर हमला,  सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर बचाई जान

नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 80 के पास नवटोलिया में बाढ़ पीड़ितों ने सदर एसडीएम आशीष नारायण की गाड़ी पर पथराव किया. इससे उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

फायरिंग
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 11:34 PM IST

भागलपुरः जिले के नाथनगर एनएच 80 पर एसडीएम की गाड़ी जाम में फंस गई. जिसके बाद उनके गार्ड और हवलदार जाम को हटाने के लिए गाड़ी से उतरे. इस दौरान हवलदार ने एक बाढ़ पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया.

सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई
बताया जा रहा है कि सदर एसडीएम आशीष नारायण अपनी सरकारी गाड़ी से सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. यहां उनकी गाड़ी जाम में फंस गयी. फिर एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों और हवलदार से बाढ़ पीड़ितों की कहासुनी हो गई. इस बीच हवलदार ने बाढ़ पीड़ित की पिटाई कर दी. सुरक्षाकर्मियों की दबंगई के बाद लोग बेकाबू हो गए. वे पत्थरबाजी करने लगे.

बचाई जान
सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से घायल बाढ़ पीड़ित

पत्थरबाजी से एसडीएम की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने तीन राउंड फायरिंग की. किसी तरह एसडीएम को भीड़ से बाहर निकाला गया. घटना में घायल बाढ़ पीड़ित के बेटे ने बताया कि सिपाहियों ने पहले पिता को मारा. बचाने के लिए जाने पर उसकी भी पिटाई करने लगे.

bhagalpur
एसडीएम की टूटी गाड़ी

इनका क्या है कहना

वहीं सदर एसडीएम ने घटना के बारे में बताया कि वे सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. रास्ते में कुछ लड़के बड़ा सा सिल्ली रख रास्ता जामकर ट्रक चालकों से पैसा वसूली कर रहे थे. जिसके बाद मैने अपने गार्ड को भेजा कि जाकर देखिए कि वहां क्या समस्या है. क्यों जाम किये है. इन्होंने समझाकर सिल्ली को हटाना चाहा तो उन लड़कों ने मेरे दोनों बाडीगार्ड को लाठी से मारा. इसके बाद पत्थरबाजी करने लगे. गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

एसडीएम की गाड़ी पर हुआ पथराव

भागलपुरः जिले के नाथनगर एनएच 80 पर एसडीएम की गाड़ी जाम में फंस गई. जिसके बाद उनके गार्ड और हवलदार जाम को हटाने के लिए गाड़ी से उतरे. इस दौरान हवलदार ने एक बाढ़ पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया.

सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई
बताया जा रहा है कि सदर एसडीएम आशीष नारायण अपनी सरकारी गाड़ी से सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. यहां उनकी गाड़ी जाम में फंस गयी. फिर एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों और हवलदार से बाढ़ पीड़ितों की कहासुनी हो गई. इस बीच हवलदार ने बाढ़ पीड़ित की पिटाई कर दी. सुरक्षाकर्मियों की दबंगई के बाद लोग बेकाबू हो गए. वे पत्थरबाजी करने लगे.

बचाई जान
सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से घायल बाढ़ पीड़ित

पत्थरबाजी से एसडीएम की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने तीन राउंड फायरिंग की. किसी तरह एसडीएम को भीड़ से बाहर निकाला गया. घटना में घायल बाढ़ पीड़ित के बेटे ने बताया कि सिपाहियों ने पहले पिता को मारा. बचाने के लिए जाने पर उसकी भी पिटाई करने लगे.

bhagalpur
एसडीएम की टूटी गाड़ी

इनका क्या है कहना

वहीं सदर एसडीएम ने घटना के बारे में बताया कि वे सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. रास्ते में कुछ लड़के बड़ा सा सिल्ली रख रास्ता जामकर ट्रक चालकों से पैसा वसूली कर रहे थे. जिसके बाद मैने अपने गार्ड को भेजा कि जाकर देखिए कि वहां क्या समस्या है. क्यों जाम किये है. इन्होंने समझाकर सिल्ली को हटाना चाहा तो उन लड़कों ने मेरे दोनों बाडीगार्ड को लाठी से मारा. इसके बाद पत्थरबाजी करने लगे. गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

एसडीएम की गाड़ी पर हुआ पथराव
Intro:bh_bgp_01_badh_piditon_ne_sdm_ki_gadi_par_kiya_pathrao_avbb_7202641

बाढ़ पीड़ितों ने एसडीएम की गाड़ी पर किया पथराव बॉडीगार्ड भी घायल

भागलपुर के नाथनगर एनएच 80 पर रहे रामचंद्रपुर नवटोलिया के पास एसडीओ फसे जाम में, तो इनके गार्ड व हवलदार ने लाठी से बुरी तरह बाढ़ पीड़ित को पीटा, दो गंभीर

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 80 पर रहे रामचंद्रपुर नवटोलिया के पास शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब सदर एसडीओ आशीष नारायण अपनी सरकारी गाड़ी से सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे। नवटोलिया के पास सदर एसडीओ की गाड़ी जाम में फस गयी फौरन एसडीओ के गार्ड व हवलदार गाड़ी से उतर गए और सीधे एक बाढ़ पीड़ित परिवार के ऊपर बरसाने लगा। जल्दी जाम हटाओ साहब की गाड़ी जाम में फस नही तो और मारेंगे।इतने में पिता घुट्टर यादव को जवानों से बुरी तरह पीटते देख बेटा दिलखुश यादव उसे बचाने दौड़े जवानों ने उन्हें भी पीट दिया। सिपाहियों की दबंगई देख कर सैंकड़ों बाढ़ पीड़ित हुजूम बनाकर सिपाहियों को खदेड़ा।एसडीओ ग्रामीणों को अपनी गाड़ी की तरफ आते देख गाड़ी से नीचे उतर गए और जान बचाकर भागने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें रोकने के लिए एसडीओ के गार्ड व हवलदारों ने तीन राउंड पिस्टल से फायरिंग किया। गोली चलते ही बाढ़ पीड़ित सहम गए और नवटोलिया के पास ही रुक गए। इसके बाद पत्थरबाजी का दौर शुरू हो गया। एसडीओ की खड़ी गाड़ी में सैकड़ों पत्थर पड़ने लगे जिसमे एसडीओ की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। आगे पीछे सभी हिस्सों के सीसे चकनाचूर हो गए। पूरी गाड़ी चलने लायक नही पहुंची। घटना बढ़ता देख एसडीओ जान बचाने के लिए मोब से भागने लगे वे भागते भागते दोगच्छी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। जहां सीओ की गाड़ी में वो जाकर छिपकर बैठ गए। Body:इसके पहले घटना में घायल हुए बाढ़ पीड़ित घुट्टर यादव के बेटे दिलखुश यादव ने बताया कि पूरे रामचंद्रपुर नवटोलिया के करीब 300 घरों के लोग एनएच 80 पर रहे है। मवेशियों पर गाड़ी न चढ़े इसको लेेेकर लकड़ी का बड़ा सिल्ला लगाकर हमलोग मवेशी को बड़ी गाड़ियों से बचाने का काम करते है। एसडीओ साहब की गाड़ी नवटोलिया होकर सुल्तानगंज की ओर जा रही थी।एनएच 80 पर जाम लगा था। जाम हटाने एडसीओ के गार्ड व हवलदार गाड़ी के बाहर निकल गए और हमारे मवेशियों पर डंडा चलाने लगे। विरोध करने पिता घुट्टर यादव को सभी मिलकर पीटने लगे। हम बचाने गए मुझे भी मारकर घायल कर दिया। पिता घुट्टर यादव का मारकर सिर फोड़ दिया और हाथ तोड़ दिया। लहू लुहान अवस्था मे सभी ने मिलकर उन्हें खाट पर लादा और इलाज के लिए ले जाने लगे। जिसमे नाथनगर पुलिस ने हमे सहयोग किया ऑटो बुलाकर पिता को मायागंज में एडमिट कराया। दिलखुश ने बताया कि सिपाहियों ने हमारे बांस बत्ती उखाड़कर हमे पीटा। जिसमे वो भी घायल हुए शरीर का एक एक अंग में चोट का निशान था। 

Conclusion:सदर एसडीओ ने घटना के बारे में बताया कि वे सुल्तानगंज की ओर वे बाढ़ पीड़ित के केंद्रीय टीम को रिसीव करने जा रहे थे। एनएच 80 रास्ते मे नवटोलिया के बाढ़ पीड़ित बड़ा सा सिल्ला रखकर रास्ता जामकर ट्रक चालकों से पैसा वसूली कर रहे थे। ऐसा देख उन्होंने बाढ़ पीडोतों को समझाने के लिए अपने गार्ड को भेजा। सिल्ली हटाने की कोशिश गार्ड द्वारा किया गया तो उन्होंने डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बचाव में गार्ड ने उन्हें ओइछे धकेला ताकि उन्हें चोट न काज इसके बावजूद बड़े डंडे से उन्हीने गार्ड की पिटाई की। इसी बीच टीम की गाड़ी आ गयी और एकाएक सभी मिलकर गाड़ियों पर ईंट पत्थर चलाने लगे। पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दी। बता देकी पूर्व से भी इसी लोकेशन पर अवैध वसूली किस शिकायत मिली है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से कुछ दिन पहले इसी जगह पर बकरी फेंकर एक हजार वसूला गया था। पत्थरबाजी जो हुई उन्ही की पत्थर से वेलोग घायल हुए है। गोलीबारी की घटना से उन्होंने इंकार किया है। इस घटना में उनके दो गार्ड सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार और ड्राइवर विभूति कुमार और हवलदार छोटे नारायण घायल हुए है। ड्राइवर के हाथ पैर में चोट है। 

बाइट घुटुर यादव बुजुर्ग घायल बाढ़ पीड़ित
बाइट दिलखुश यादव घायल बाढ़ पीड़ित लड़का
बाइट आशीष नारायण ,एसडीएम, सदर भागलपुर गाड़ी के अंदर बैठे हुए
Last Updated : Oct 5, 2019, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.