भागलपुरः बिहार के भागलपुर में बाढ़ का खतरा (flood in bhagalpur) दिख रहा है. नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में गंगा का दबाव बांध पर बढ़ा गया है. 40 मीटर के दायरे में बांध पर कटाव होने लगा है, इसके बाद गुरुवार की देर शाम अधिकारियों ने बांध का जायजा लिया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार व जल संसाधन विभाग के अधिकारी व फ्लड फाइटिंग कार्य मे जुटे अधिकारी, ने गोपालपुर इस्माइलपुर बिंद टोली बांध के स्पर संख्या छह में हो रहे कटाव का जायजा लिया.
यह भी पढ़ेंः Darbhanga Flood : दरभंगा में कमला नदी उफान पर, बाढ़ का पानी स्कूल में घुसा, अब कैसे होगी पढ़ाई?
40 से 50 मीटर में कटावः इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह के करीब देर शाम से 40 से 50 मीटर के दायरे में अचानक कटाव शुरू हो गया. कटाव स्थल के समीप स्थित बाढ़ निरोधी कैंप कार्यालय की ओर से बचाव के लिए बालू भरी बोरियां व वृक्षों की टहनियों को डलवाया गया. कटाव का दायरा बढ़ने की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि जलस्तर में कमी आ रही है, लेकिन कटाव भी तेजी से हो रहा है.
"यहां पर कटाव पूरा हुआ है, जबकि 100 मीटर की दूरी पर जल संसाधन विभाग का कैंप भी है. दिन में ही कटाव शुरू हुआ फिर भी किसी को कोई परवाह नही है. कटाव रुकने के बाद बांध में जीओ बैग डाला जाता है. विभाग को कोई मतलब नहीं है. इससे कटाव नहीं रुकेगा. कटाव लगभग 50 मीटर के आसपास हुआ है." -चंदन कुमार, स्थानीय
अधिकारियों ने लिया जायजाः कटाव की सूचना पर गुरुवार की देर शाम अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया. इस दौरान कटाव रोधी कार्य कराने को लेकर निर्देश दिए. अधिकारियों ने कहा कि कटाव लगभग रूक गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. दूसरी ओर कटाव के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. लोग बाढ़ के डर से अपना घर वार समेटना शुरु कर दिए हैं.
"स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. बाढ़ नियंत्रण के वरीय पदाधिकारी आए हुए हैं. तीव्र गति से काम चल रहा है. अभी लगभग कटाव रुक गया है. सभी लोग नजर बनाए हुए हैं." -उत्तम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया