ETV Bharat / state

भागलपुर में युवक की हत्या का खुलासा, बहन का प्रेमी सहित पांच गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth Murdered In Love Affair) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि मायागंज अस्पताल के क्वार्टर के पूरब सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी में युवक की हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में युवक की हत्या का खुलासा
भागलपुर में युवक की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:02 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth Murdered In Love Affair) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार किया है. भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि मायागंज अस्पताल के क्वार्टर के पूरब सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी में युवक की हत्या कर दी गई थी. एसएसपी, एसपी, एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मृतक की शिनाख्त सुर्खिर्कल निवासी समीर कुमार (19) के रूप में हुई थी.

यह भी पढेंः गंगा में स्न्नान के दौरान डूबा सेना का जवान, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी

मृतक के बहन को भगा ले गया था आरोपीः परिजनों के अनुसार मृतक की बहन की शादी एक जून को कहीं और तय हो गई थी. मृतक की बहन को कटहल वाड़ी का रहने वाला जितेंद्र राम का बेटा सौरभ हरी भगा लिया था. जिसका विरोध मृतक हमेशा करता था. पूर्व में समीर और सौरभ दोनों दोस्त थे. समीर अपनी बहन को समझाता था और कभी कबार मारपीट भी करता था. जो बातें बहन अपने प्रेमी सौरभ हरी को बता देती थी. जिस कारण सौरभ हरी समीर और पीलू का दुश्मन हो गया था

प्रतिमा विसर्जन में विवाद के बाद हत्याः भागलपुर में मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दिन अभियुक्त सौरभ हरी ने सुबह से ही योजना बना ली थी कि भीड़भाड़ का फायदा उठाकर प्रेमिका के भाई की हत्या कर देंगे. 27 और 28 अक्टूबर के मध्य रात्रि को विसर्जन के समय सौरभ हरी से विवाद कर लिया था. सौरभ हरी अपने साथियों के साथ मिलकर समीर को विसर्जन घाट से ले जाकर सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी के झाड़ियों में हत्या कर दी थी.

धारदार तलवार बरामदः इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सौरभ हरि व उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. विशाल दास उर्फ डमरु के घर से घटना में प्रयुक्त एक धारदार तलवार बरामद किया गया, अन्य अपराधी सागर कुमार उर्फ चिंटू घटना के दूसरे दिन धनकुंड थाना में शराब के साथ पकड़े जाने पर बांका जिला के न्यायिक हिरासत में बंद है

''गिरफ्तार अपराधियों में कटहलबाड़ी का सौरभ कुमार, बड़ी खंजरपुर का विशाल कुमार उर्फ डमरु इसाक शक्कर का गणेश हरि, विक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी का समीर, लालूचक भट्टा इशक्चक का का अभिषेक कुमार शामिल है. सभी से पूछताछ की जा रही है.'' बाबू राम, एसएसपी, भागलपुर

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth Murdered In Love Affair) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार किया है. भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि मायागंज अस्पताल के क्वार्टर के पूरब सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी में युवक की हत्या कर दी गई थी. एसएसपी, एसपी, एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मृतक की शिनाख्त सुर्खिर्कल निवासी समीर कुमार (19) के रूप में हुई थी.

यह भी पढेंः गंगा में स्न्नान के दौरान डूबा सेना का जवान, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी

मृतक के बहन को भगा ले गया था आरोपीः परिजनों के अनुसार मृतक की बहन की शादी एक जून को कहीं और तय हो गई थी. मृतक की बहन को कटहल वाड़ी का रहने वाला जितेंद्र राम का बेटा सौरभ हरी भगा लिया था. जिसका विरोध मृतक हमेशा करता था. पूर्व में समीर और सौरभ दोनों दोस्त थे. समीर अपनी बहन को समझाता था और कभी कबार मारपीट भी करता था. जो बातें बहन अपने प्रेमी सौरभ हरी को बता देती थी. जिस कारण सौरभ हरी समीर और पीलू का दुश्मन हो गया था

प्रतिमा विसर्जन में विवाद के बाद हत्याः भागलपुर में मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दिन अभियुक्त सौरभ हरी ने सुबह से ही योजना बना ली थी कि भीड़भाड़ का फायदा उठाकर प्रेमिका के भाई की हत्या कर देंगे. 27 और 28 अक्टूबर के मध्य रात्रि को विसर्जन के समय सौरभ हरी से विवाद कर लिया था. सौरभ हरी अपने साथियों के साथ मिलकर समीर को विसर्जन घाट से ले जाकर सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी के झाड़ियों में हत्या कर दी थी.

धारदार तलवार बरामदः इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सौरभ हरि व उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. विशाल दास उर्फ डमरु के घर से घटना में प्रयुक्त एक धारदार तलवार बरामद किया गया, अन्य अपराधी सागर कुमार उर्फ चिंटू घटना के दूसरे दिन धनकुंड थाना में शराब के साथ पकड़े जाने पर बांका जिला के न्यायिक हिरासत में बंद है

''गिरफ्तार अपराधियों में कटहलबाड़ी का सौरभ कुमार, बड़ी खंजरपुर का विशाल कुमार उर्फ डमरु इसाक शक्कर का गणेश हरि, विक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी का समीर, लालूचक भट्टा इशक्चक का का अभिषेक कुमार शामिल है. सभी से पूछताछ की जा रही है.'' बाबू राम, एसएसपी, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.