भागलपुर: जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखुरिया पंचायत के गोलाहू में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. युवक का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
तार जोड़ने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार बेखुरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक में हर घर नल जल योजना के तहत पानी टंकी लगाया गया है. जिसका तार आरोपी सिंटू यादव, रुदल, इंदल और रंधो यादव ने काट दिया था. विरोध करने और तार जोड़ने के लिए कहने पर आरोपी ने संजय यादव को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उनके जांघ में लगी है.
ट्रांसफार्मर का काटा तार
घायल संजय यादव ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित मध्य विद्यालय के पास हर घर नल जल योजना के तहत पानी का टंकी लगा हुआ है. गांव के ही कुछ दूसरे वार्ड के रहने वाले लोगों ने पानी टंकी के ट्रांसफार्मर का तार काटकर अपने पास रख लिया था. जब तार काटने का विरोध किया और उसे जोड़ने के लिए कहा तो मारपीट करते हुए उन लोगों ने गोलीबारी की.
क्या कहते हैं डीएसपी
विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह ने बताया कि गोलाहू पंचायत में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है. जिसमें गोलीबारी की बात सामने आई है. पीड़ित घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. जो भी आरोपी घटना में शामिल होंगे, उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने घायल संजय यादव से अस्पताल में पूछताछ की है. घायल ने बताया कि 15- 20 राउंड गोली चली हैं. जिसमें से एक गोली उसे लगी है.