भागलपुर: बिहार में हुए प्रथम फेज के नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) के रिजल्ट आए गए. जीतने वाले प्रत्याशियों ने जश्न मनाने में कोई कमी नहीं की. जीत का जश्न कुछ ने कानून के दायरे में रहकर मनाया तो कुछ कानून की परवाह किए बिना सारी हदें पार कर दी. इसी बीच भागलपुर के कहलगांव नगर परिषद के नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 4 के सदस्य मणिकांत मंडल (Newly elected Ward Member Manikant Mandal) के जीत के जश्न का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके समर्थक कई राउंड फायरिंग (Firing After Victory In municipal Elections) करते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दानापुर में निकाय चुनाव नतीजे के बाद बवाल, वार्ड नंबर 25 में फायरिंग और रोड़ेबाजी
जीत के जश्न में कई राउंड फायरिंग: दरअसल, भागलपुर जिला के कहलगांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य पद पर नवनिर्वाचित मणिकांत मंडल की जीत हुई है. जीतने के बाद जब वह अपने आवास यानी कहलगांव पहुंचे तो जीत के जश्न में राइफल से समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक शख्स सैकड़ों की भीड़ के सामने कई राउंड आसमान में फायरिंग करते हुए दिख रहा है. इसी दौरान किसी ने फायरिंग करते हुए शख्स का वीडियो बना लिया.
यह भी पढ़ें: नगर परिषद मसौढ़ी में महादलित की बेटी बनी चेयरमैन, मसौढ़ी बाजार में जश्न का माहौल
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश: फायरिंग के दौरान वीडियो में लोगों की भीड़ भी दिख रही है. अगर थोड़ी सी चूक हो जाती तो गोली लगने से किसी की भी जान जा सकती थी. लेकिन जीत के जश्न में डूबा समर्थक को ना तो कानून की परवाह थी और ना लोगों की जान का. हालांकि, यह वीडियो सामने आने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने स्थानीय पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
"एक प्रत्याशी वीडियो में फायरिंग करते हुए दिखाई दिए हैं. मामले की जांच के लिए रात में ही थाने को निर्देश दिया गया था. उस मामले पर अपडेट लेंगे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है" - राम बाबू, एसएसपी, भागलपुर