भागलपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज वैरायटी चौक बाजार की दो दुकानों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से बाजार की सभी दुकानें बंद थी. तभी रात करीब साढ़े 9 बजे शॉर्ट सर्किट से गारमेंट्स दुकान में आग लग गई. रास्ते से गुजरने वाले व्यवसायी ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी. फिर दुकान मालिक को फोन किया. जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और सारा सामान निकालने में लग गए.
रविवार होने के कारण बंद थी दुकानें
स्थानीय व्यवसायी मोंटी जोशी ने बताया कि रविवार होने की वजह से सभी दुकानें बंद थी. आग लगने के कारण लगभग 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हम तुम गारमेंट दुकान का मालिक मुन्ना शर्मा है जबकि मेट्रो फैशन दुकान के मालिक का नाम मनोज सोढ़ी है. आग लगने की सूचना मिलने पर अगल-बगल सहित सभी बाजार के दुकानदार पहुंचे और सामान निकालने में लग गए.
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
आग लगने के बाद एक बड़ी और एक छोटी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इलाके की इलेक्ट्रिसिटी को बंद कराया गया. दुकान के बिजली के सभी तार काटे गए और आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.