भागलपुर(नाथनगर): बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं, आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पर जिले के नाथनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. ये एफआईआर सीओ राजेश कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है.
बता दें कि पुलिस को सबूत के तौर पर प्लूरलस पार्टी का एक पोस्टर मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई करने की भी बात कह रही है. नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
आचार संहिता को लेकर जारी रहेगा अभियान
इस मामले को लेकर सीओ राजेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशन के बाद थानाध्यक्ष भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान केबी लाल रोड स्तिथ एक बिजली के पोल पर पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी का पोस्टर लगा हुआ दिखा. उसकी फोटोग्राफी कर एफआईआर दर्ज करवाई गई. साथ ही उन्होंने कहा कि आचार संहिता को लेकर ये अभियान लगातार चलता रहेगा.