भागलपुरः जिले में साइबर अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. प्रभावशाील हस्तियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इस बार इसका शिकार हुए है जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती.
एसएसपी की फर्जी एफबी आईडी
इसकी जानकारी खुद एसएसपी आशीष भारती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी है. एसएसपी ने बताया कि उनके नाम और पब्लिक डोमेन में उपलब्ध उनकी तस्बीर का इस्तेमाल कर ये फर्जी आईडी बनाई गई है. जिसमें उनके बारे में पूरी जानकारी भी डाली गई है.
होगी विधि सम्मत कार्रवाई
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि फेक आईडी से जालसाजी का प्रयास भी हो सकता है. जिन लोगों ने मुझे फर्जी आईडी के बारे में बताया उनसे और जानकारी मांगी जा रही है. फिर मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.