पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर उच्च स्तरीय बैठक जारी है. भागलपुर (Bhagalpur) में भी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बार चुनाव बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम मशीन (EVM machine) से कराया जाएगा. भागलपुर में 237 पंचायत में 6 हजार मशीन से चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए ईवीएम मशीन अरुणाचल प्रदेश से भागलपुर लाया गया है. ईवीएम को नोडल पदाधिकारी के देखरेख में राजकीय बालिका कन्या उच्च विद्यालय में सुरक्षित रखा गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी ने तोड़ा मीनू सोरेन का ओलंपिक जाने का सपना
बता दें कि इस बार 69 मतदान केंद्र कम हो गए हैं. नवगठित नगर पालिकाओं में ग्राम पंचायत और वार्ड में सम्मिलित होने के कारण मतदान केंद्र की संख्या कम हो गई है. इस बार करीब 17 लाख 45 हजार 407 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में 3211 वार्ड में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही 850 से अधिक मतदाता वाले 156 मतदान केंद्र हैं. जहां सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे. 32 मतदान केंद्रों का भवन या तो छतिग्रस्त है या कांटो में विलीन हो गया है. ऐसे स्थानों पर चलंत मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
भागलपुर.पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ ने बताया कि सभी ईवीएम मशीन अरुणाचल प्रदेश से भागलपुर लाया गया है. सभी को नोडल पदाधिकारी की देखरेख में राजकीय कन्या बालिका इंटर स्तरीय स्कूल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम मशीन का फर्स्ट लेवल स्कैनिंग होगा. इसके बाद संबंधित प्रखंड को भेजा जाएगा.
बता दें कि पीरपैंती प्रखंड के महेशराम पंचायत, जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर पंचायत, सुल्तानगंज प्रखंड के अकबरनगर पंचायत और सबौर को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है. सुल्तानगंज नगर परिषद का विस्तार अब्जूगंज तक और नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देते हुए विस्तार पकरा, तेतरी, गोसाईगांव और अरनाचक टोला तक किया है. कई पंचायतों के नगर पंचायत में तब्दील होने के कारण मतदान केंद्रों की संख्या कम हो गई है.
ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के लोगों ने भी चखा आमों के शहंशाह जर्दालु का स्वाद, खत भेजकर की तारीफ
गौरतलब है कि पिछली बार के चुनाव में 3290 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं अब नगर पंचायत बनने के बाद मतदान केंद्र की संख्या 3221 रह गई है. वहीं 69 मतदान केंद्र कम हो गए हैं. जिले में कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 17 लाख 45 हजार 407 है. जिनमें 9 लाख 32 हजार 529 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 8 लाख 22 हजार 811 महिला मतदाता है. वहीं 71 अन्य मतदाता भी हैं.