ETV Bharat / state

भागलपुरः कुलसचिव से नाराज कर्मचारियों ने कुलपति का किया घेराव

कुलपति ने सभी कर्मचारी से आवेदन मांगा और बातचीत करने के बाद उनके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. कुलपति के चेंबर में वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के नाराज कर्मचारी, प्रति कुलपति रामजतन प्रसाद और कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:41 PM IST

भागलपुरः जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय का घेराव किया. साथ ही कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग की.

कर्मचारियों ने किया कुलपति घेराव
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के दर्जनों कर्मचारी गुरुवार को होली के बाद पहले ही दिन कुलसचिव के व्यवहार से नाराज होकर कुलपति के सामने विरोध दर्ज कराने पहुंचे. साथ ही कुलपति दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जिसके बाद कुलपति ने अपने चेंबर में सभी कर्मचारियों को बुला लिया और कुलसचिव और प्रो. रामजतन को भी बुलाया. इसके बाद नाराज कर्मचारी और कुलसचिव से इस मामले में जानकारी ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुलपति ने दिया आश्वासन
विश्वविद्यालय के प्रशाखा अधिकारी सह सूचना अधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि कुलसचिव का बर्ताव कर्मचारियों के साथ अच्छा नहीं रहता है. अब पानी सर से ऊपर चला गया है. उनका बर्ताव तानाशाह जैसा रहता है. इसलिए अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. उनके खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट होकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज कुलपति से मिलकर उन्हें यहां से बर्खास्त करने की मांग की है.

भागलपुरः जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय का घेराव किया. साथ ही कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग की.

कर्मचारियों ने किया कुलपति घेराव
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के दर्जनों कर्मचारी गुरुवार को होली के बाद पहले ही दिन कुलसचिव के व्यवहार से नाराज होकर कुलपति के सामने विरोध दर्ज कराने पहुंचे. साथ ही कुलपति दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जिसके बाद कुलपति ने अपने चेंबर में सभी कर्मचारियों को बुला लिया और कुलसचिव और प्रो. रामजतन को भी बुलाया. इसके बाद नाराज कर्मचारी और कुलसचिव से इस मामले में जानकारी ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुलपति ने दिया आश्वासन
विश्वविद्यालय के प्रशाखा अधिकारी सह सूचना अधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि कुलसचिव का बर्ताव कर्मचारियों के साथ अच्छा नहीं रहता है. अब पानी सर से ऊपर चला गया है. उनका बर्ताव तानाशाह जैसा रहता है. इसलिए अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. उनके खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट होकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज कुलपति से मिलकर उन्हें यहां से बर्खास्त करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.