ETV Bharat / state

यास तूफान का असरः भागलपुर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

author img

By

Published : May 26, 2021, 8:12 PM IST

यास तूफान का असर आज से बिहार में भी दिखने लगा है. राज्‍य में आंधी और बारिश का माहौल बन चुका है. तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

भागलपुर
यास तूफान का असर

भागलपुर: चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) का असर अब बिहार में दिखने लगा है. जिसको लेकर 30 मई तक पूरे बिहार में अलर्ट (Alert in Bihar) जारी किया गया है. बुधवार सुबह से ही तेज हवा के साथ कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है. भागलपुर सहित आसपास के इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, बिहार के कई जिलों में कभी तेज बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें... यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

आपदा विभाग (disaster department) ने बिहार में 30 मई तक पूरे बिहार में मध्यम से भारी बारिश, मेघ गर्जन, ठनका गिरने के आसार व्यक्त किए हैं. आपदा विभाग और आईएमडी ने राज्य के लोगों और सरकारी मशीनरी को सतर्क किया है. विभाग ने तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति और हवाई रेल और सड़क यातायात बाधित होने की आशंका जाहिर की है. विभाग से निर्देश मिलने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन तूफान को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जिला प्रशासन ने बिजली विभाग और अस्पताल के गर्मी की छुट्टी रद्द करते हुए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया है. जिले के नवगछिया, कहलगांव और सदर अनुमंडल के अधिकारी को भी तूफान को लेकर सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें... 'यास' तूफान का असर शुरू, बिहार के इन इलाकों में जोरदार बारिश

'यास' को लेकर कई ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान की आशंका के मद्देनजर रेलवे ने भी सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व रेलवे ने 2 दर्जन ट्रेन को रद्द कर दिया है. रद्द होने वाली ट्रेन में भागलपुर-जमालपुर के रास्ते चलने वाली हावड़ा की दो ट्रेनें शामिल हैं. जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और गया हावड़ा एक्सप्रेस आज नहीं चलाई जाएगी. इस ट्रेन को अप और डाउन दिशा में कैंसिल कर दिया गया है. दरअसल, भागलपुर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए ट्रेन स्पेशल चल रही है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है. जिन यात्रियों ने इन दोनों ट्रेनों में 26 मई का आरक्षण कराया है, उन यात्रियों को टिकट रद्द करने पर कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगेगा.

'आज तूफान को लेकर राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद जिले में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. तूफान के कारण तेज हवा चलेगी, जिससे बिजली के पोल और तार गिरने की संभावना है. जिस कारण बिजली विभाग के अधिकारी को अलर्ट किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि कहीं बिजली के पोल या तार गिरे तो तुरंत दुरुस्त किया जा सके, उसको लेकर अपने कर्मी को तैयार रखें'. - सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

'यास' को लेकर अस्पताल अलर्ट
जिलाधिकारी ने चक्रवाती तूफान की आशंका को लेकर अस्पताल को भी अलर्ट किया है, जहां कोविड-डेडीकेटेड हॉस्पिटल है. वहां अल्टरनेट व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे अगर तूफान के कारण कोई व्यक्ति यदि घायल होता है तो उसका तुरंत उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण हवा की गति काफी तेज होगी, ऐसे में अनावश्यक रूप से घर से भी लोग बाहर ना निकले, अत्यंत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले.

नगर निगम के अधिकारी को निर्देश
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया है कि तूफान और तेज बारिश के कारण यदि बिजली के पोल गिरते हैं पेड़ गिरते हैं और पानी जमा होता है तो उसे तुरंत निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. वहीं, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी को भी अपने अनुमंडल क्षेत्र में हर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

भागलपुर: चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) का असर अब बिहार में दिखने लगा है. जिसको लेकर 30 मई तक पूरे बिहार में अलर्ट (Alert in Bihar) जारी किया गया है. बुधवार सुबह से ही तेज हवा के साथ कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है. भागलपुर सहित आसपास के इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, बिहार के कई जिलों में कभी तेज बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें... यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

आपदा विभाग (disaster department) ने बिहार में 30 मई तक पूरे बिहार में मध्यम से भारी बारिश, मेघ गर्जन, ठनका गिरने के आसार व्यक्त किए हैं. आपदा विभाग और आईएमडी ने राज्य के लोगों और सरकारी मशीनरी को सतर्क किया है. विभाग ने तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति और हवाई रेल और सड़क यातायात बाधित होने की आशंका जाहिर की है. विभाग से निर्देश मिलने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन तूफान को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जिला प्रशासन ने बिजली विभाग और अस्पताल के गर्मी की छुट्टी रद्द करते हुए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया है. जिले के नवगछिया, कहलगांव और सदर अनुमंडल के अधिकारी को भी तूफान को लेकर सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें... 'यास' तूफान का असर शुरू, बिहार के इन इलाकों में जोरदार बारिश

'यास' को लेकर कई ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान की आशंका के मद्देनजर रेलवे ने भी सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व रेलवे ने 2 दर्जन ट्रेन को रद्द कर दिया है. रद्द होने वाली ट्रेन में भागलपुर-जमालपुर के रास्ते चलने वाली हावड़ा की दो ट्रेनें शामिल हैं. जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और गया हावड़ा एक्सप्रेस आज नहीं चलाई जाएगी. इस ट्रेन को अप और डाउन दिशा में कैंसिल कर दिया गया है. दरअसल, भागलपुर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए ट्रेन स्पेशल चल रही है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है. जिन यात्रियों ने इन दोनों ट्रेनों में 26 मई का आरक्षण कराया है, उन यात्रियों को टिकट रद्द करने पर कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगेगा.

'आज तूफान को लेकर राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद जिले में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. तूफान के कारण तेज हवा चलेगी, जिससे बिजली के पोल और तार गिरने की संभावना है. जिस कारण बिजली विभाग के अधिकारी को अलर्ट किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि कहीं बिजली के पोल या तार गिरे तो तुरंत दुरुस्त किया जा सके, उसको लेकर अपने कर्मी को तैयार रखें'. - सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

'यास' को लेकर अस्पताल अलर्ट
जिलाधिकारी ने चक्रवाती तूफान की आशंका को लेकर अस्पताल को भी अलर्ट किया है, जहां कोविड-डेडीकेटेड हॉस्पिटल है. वहां अल्टरनेट व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे अगर तूफान के कारण कोई व्यक्ति यदि घायल होता है तो उसका तुरंत उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण हवा की गति काफी तेज होगी, ऐसे में अनावश्यक रूप से घर से भी लोग बाहर ना निकले, अत्यंत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले.

नगर निगम के अधिकारी को निर्देश
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया है कि तूफान और तेज बारिश के कारण यदि बिजली के पोल गिरते हैं पेड़ गिरते हैं और पानी जमा होता है तो उसे तुरंत निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. वहीं, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी को भी अपने अनुमंडल क्षेत्र में हर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.