भागलपुरः जिले में कोरोना का असर रक्षाबंधन के पर्व पर भी दिख रहा है. राखी को लेकर होने वाला कोरोबार इस बार ठप पड़ा हुआ है. लोग ऐहतियातन घरों से नहीं निकल रहे हैं. मिठाई की दुकानों पर अपेक्षाकृत कम बिक्री हो रही है.
दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक
मिठाई दुकानदार कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोना के भय लोग घरों से नहीं निकल रहे है. मिठाइयों की बिक्री नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि दुकान पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी गई है. समय-समय पर पूरी दुकान को सेनेटाइज किया जा रहा है. फिर भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बकरीद के अवसर पर भी बिक्री नहीं हुई थी.
राखी दुकानदार भी मायूस
वहीं, राखी की दुकानों पर भी रौनक नहीं दिख रही थी. ज्यादातर लोग ऑनलाइन राखी मंगवा रहे थे. ताकि राखी की होम डिलीवरी हो जाए. राखी दुकानदारों ने कहा कि जो ग्राहक दुकान पर पहुंच भी रहे थ, वो भी बहुत कम खरीदारी कर रहे थे.