भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाली पत्रिका चंपा के प्रकाशन को लेकर सिंडिकेट हॉल में संपादकीय और सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में चंपा पत्रिका का प्रकाशन इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक करने का निर्णय लिया गया. पत्रिका प्रकाशन की रूपरेखा तय कर ली गई है. बता दें कि यह बैठक विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई.
बैठक में चंपा पत्रिका शोध को बढ़ावा देने के लिए नियमित प्रकाशित किए जाने की जरूरत बताया गया. कुलपति ने बैठक में कहा कि पत्रिका के लिए जो आलेख प्राप्त होंगे उसमे नकल की जांच की जाएगी ताकि उसकी गुणवत्ता बनी रहे. पत्रिका प्रकाशन के लिए 500 प्रति के प्रकाशन पर सहमति बनी है.
चंपा पत्रिका के प्रकाशन को लेकर चर्चा
चंपा पत्रिका के प्रकाशन के बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी कुलपति की अध्यक्षता में संपादकीय सलाहकार और सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में चंपा पत्रिका के प्रकाशन को लेकर कई अहम निर्णय लिये गए हैं. उन्होंने कहा कि पत्रिका का प्रकाशन विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. उनका प्रकाशन नियमित होना जरूरी है इसको लेकर भी विचार किया गया. साथ ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म विश्वविद्यालय पर बनाया जाना है उस पर भी चर्चा की गई. साथ ही बैठक में विश्वविद्यालय पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मानविकी के डीन के डॉक्टर बहादुर मिश्र, डॉ. रमन सिंह पत्रिका सलाहकार समिति के सदस्य प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान के पूर्व कुलपति उग्रामोहन झा, बीएनएमयू के पूर्व प्रति कुलपति डॉक्टर फारुख अली, मानविकी के पूर्व डीन डॉ. प्रभु नारायण मंडल सहित संपादकीय मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे. आलेख आमंत्रण के लिए पत्रिका का ईमेल आईडी बनाने पर विचार किया गया. व्हाट्सएप ग्रुप पत्रिका के संबंधित बनाया जाएगा और आय व्यय के लिए खाते खुलवाए जाएंगे.