भागलपुर: जिले में बाइक और कार चालकों के लिए एक खुशखबरी है. डीटीओ के आदेशाअनुसार अब 1 महीने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वाले को वाहन चेकिंग से नहीं गुजरना पड़ेगा. वहीं, हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर उनकी सभी कागज की जांच की जाएगी और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वाहन चेकिंग में राहत
भागलपुर डीटीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अभी जिले में 1 महीने तक हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर ध्यान रखा जाएगा. जो वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर जा रहे हैं. तो उन्हें वाहन चेकिंग के लिए नहीं रोका जाए. उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाए हैं तो उसकी सारे कागजों की जांच की जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
'एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई'
डीटीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. अब लोग घर बैठे ऑनलाइन एम परिवहन एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ऐप में आपको जरूरी कागजात को अपलोड करना होता है .साथ ही इस ऐप के माध्यम से आप राज्यभर में कहीं से अपना लाइसेंस बनवा सकते है. बताया जाता है कि अब लोग दूसरे जिले से भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद डाक के माध्यम से लाइसेंस धारी के घर पर कार्ड भेज दिया जाता है.
'ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी'
ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने कहा ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास लाइसेंस है और वाहन चला रहे हैं तो कोई दुर्घटना घट जाने के बाद आपको लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि यदि लाइसेंस आपके पास है और इंश्योरेंस नहीं है तो भी आपको लाभ नहीं मिलता है. इसीलिए लाइसेंस और इंश्योरेंस दोनों का होना आवश्यक है.