ETV Bharat / state

भागलपुर: DM से मिलने पहुंचे जुगाड़ गाड़ी चालक, कहा- चलाने की दी जाए अनुमति - CPI ML city in charge

भाकपा माले के नगर प्रभारी ने कहा कि यदि जुगाड़ गाड़ी में कुछ कमी है तो प्रशासन और सरकार उस कमी को दूर करने के उपाय के बारे में सोचे. गाड़ी बंद कर दिया जाएगा तो लोग क्या करेंगे.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:04 AM IST

भागलपुर: जिले में बंद किए गए जुगाड़ गाड़ी के फिर से संचालन की अनुमति के लिए गुरुवार को जुगाड़ गाड़ी के चालक जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे. वो डीएम से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण समाहरणालय में कोई वरीय अधिकारी मौजूद नहीं था.

'रोजगार छीन रही सरकार'
जुगाड़ गाड़ी चालकों का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने जुगाड़ गाड़ी पर रोक लगा दी है. जिस वजह से यहां के हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जुगाड़ गाड़ी ही इनके रोजगार का एक मात्र साधन था. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार तो दे नहीं रही है और लोगों के पास परिवार चलाने के जो साधन हैं, सरकार उसे भी छीनने में लगी है.

पेश है रिपोर्ट

'...नहीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन'
मुकेश मुक्त ने कहा कि यदि जुगाड़ गाड़ी में कुछ कमी है तो प्रशासन और सरकार उस कमी को दूर करने के उपाय के बारे में सोचे. इस तरह रोजगार छीन लिया जाएगा तो लोग क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि हम डीएम को अपनी मांगों की सूची सौंपने आए हैं. हमारी मांगों पर तय समय के अंदर विचार नहीं किया गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

भागलपुर: जिले में बंद किए गए जुगाड़ गाड़ी के फिर से संचालन की अनुमति के लिए गुरुवार को जुगाड़ गाड़ी के चालक जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे. वो डीएम से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण समाहरणालय में कोई वरीय अधिकारी मौजूद नहीं था.

'रोजगार छीन रही सरकार'
जुगाड़ गाड़ी चालकों का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने जुगाड़ गाड़ी पर रोक लगा दी है. जिस वजह से यहां के हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जुगाड़ गाड़ी ही इनके रोजगार का एक मात्र साधन था. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार तो दे नहीं रही है और लोगों के पास परिवार चलाने के जो साधन हैं, सरकार उसे भी छीनने में लगी है.

पेश है रिपोर्ट

'...नहीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन'
मुकेश मुक्त ने कहा कि यदि जुगाड़ गाड़ी में कुछ कमी है तो प्रशासन और सरकार उस कमी को दूर करने के उपाय के बारे में सोचे. इस तरह रोजगार छीन लिया जाएगा तो लोग क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि हम डीएम को अपनी मांगों की सूची सौंपने आए हैं. हमारी मांगों पर तय समय के अंदर विचार नहीं किया गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

Intro:गुरुवार को भागलपुर जिले के जुगाड़ गाड़ी के चालक जिला प्रशासन द्वारा बंद किए गए जुगाड़ गाड़ी को पुनः चलाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में चालक भाकपा माले के भागलपुर नगर प्रभारी मुकेश मुक्त के नेतृत्व में अपनी मांगों का मांग पत्र समाहरणालय जिलाधिकारी मिलकर सौंपने पहुंचे । लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में कार्यक्रम होने के कारण कोई वरीय अधिकारी समाहरणालय में नहीं थे , जिस कारण उनसे मिलने के लिए नहीं कोई अधिकारी नहीं आए , जिसके बाद जुगाड़ गाड़ी चालक दोबारा आने की बात कहकर वापस लौट गए ।


Body:भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा जुगाड़ गाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिस कारण जिले के हजारों लोगों का रोटी और रोजगार छिन गया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार एक तो रोजगार दे नहीं पा रही है जो रोजगार कर रहे हैं उनसे बेरोजगार छीना जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार के पास इंजीनियर है डॉक्टर है वह जुगाड़ गाड़ी के चालक को बेहतर मशीन लगाने की सलाह दे सकते हैं ,जिससे कि वह अपनी गाड़ी में लगाकर चला सके । उन्होंने कहा कि जुगाड़ गाड़ी मजदूरों द्वारा जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाया गया एक गाड़ी है । इसमें सस्ता और सुलभ तरीके से मजदूरी कर घर चला रहे हैं । इसलिए यह लोग बरसों से जुगाड़ गाड़ी को परमिट देने और लाइसेंस देने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे ,एक तो उस लड़ाई पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया ।. ऊपर से जुगाड़ गाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिस कारण लोगों को रोजगार छिन गया है । उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सपने आए हैं और यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो आंदोलन पर उतर जाएंगे ।


Conclusion:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के सातवें चरण में आज भागलपुर में थे , जिस कारण जिला प्रशासन के कोई भी वरीय अधिकारी समाहरणालय में नहीं थे , जिस वजह से जुगाड़ गाड़ी के चालकों से नहीं मिल सके । आपको बता दें कि शहर में लग रही जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए हुई प्रशासनिक बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिले में जुगाड़ गाड़ी को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया जाए , जिसे लेकर लगातार शहर में जुगाड़ गाड़ी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है और रोज दर्जनों की संख्या में जुगाड़ गाड़ी को पकड़ कर उनके चालकों पर कार्रवाई की जा रही है ।

visual ptc

byte - मुकेश मुक्त ( भाकपा माले नगर प्रभारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.