ETV Bharat / state

भागलपुर: इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक काउंट सीजर मैटी का 211वां जन्मदिन, डॉक्टरों ने किया याद - इलेक्ट्रो होम्योपैथी

1865 में डॉ. सीजर मैटी ने इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया था. जहां इसकी दवाईयां वनस्पति से बनाई जाती हैं.

birthday of count cesare mattei in bhagalpur
काउंट सीजर मैटी का 211वां जन्मदिन
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:31 AM IST

भागलपुर: जिले के बरारी में भागलपुर होम्योपैथ एसोसिएशन के डॉक्टरों की ओर शनिवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक काउंट सीजर मैटी का 211वां जन्मदिन मनाया गया. जहां डॉक्टरों ने काउंट सीजर मैटी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद रहे.

'एलोपैथिक से सस्ती है होम्योपैथिक पद्धति'
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला. डॉक्टरों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को संपूर्ण चिकित्सा पद्धति बताया और इसकी खोज के लिए काउंट सीजर मैटी को आभार जताया. अहमियत एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि काउंट सीजर मैटी के फार्मूले पर ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी लिखा गया है. जिससे वे लोगों का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया कि एलोपैथिक विधि के मुकाबले होम्योपैथिक चिकित्सा विधि ज्यादा सस्ती विधि होती है.

डॉक्टरों ने काउंट सीजर मैटी का मनाया 211वां जन्मदिन

1865 में हुआ इलेक्ट्रो होम्योपैथी का आविष्कार
इस अवसर पर होम्योपैथ एसोसिएशन से डॉ. बलराम कुमार, डॉ. डीके सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. सीमा झा, डॉ. अर्चना ठाकुर सहित दर्जनों डॉक्टर मौजूद रहे. बता दें कि 1865 में डॉ. सीजर मैटी ने इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया था. इसकी दवाइयां वनस्पति से बनाई जाती हैं. उन्होंने चिकित्सा को सरल और सुलभ बनाने के लिए 55 वर्ष की अवस्था में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की खोज की थी. इस पद्धति से प्रयोग की जाने वाली दवाइयां बिना कोई नुकसान पहुंचाए अंगों की कार्यक्षमता बढ़ाती हैं. साथ ही, लिम्फ और खून में आए हुए परिवर्तन को दूर कर शरीर को स्वस्थ बनाती हैं.

भागलपुर: जिले के बरारी में भागलपुर होम्योपैथ एसोसिएशन के डॉक्टरों की ओर शनिवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक काउंट सीजर मैटी का 211वां जन्मदिन मनाया गया. जहां डॉक्टरों ने काउंट सीजर मैटी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद रहे.

'एलोपैथिक से सस्ती है होम्योपैथिक पद्धति'
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला. डॉक्टरों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को संपूर्ण चिकित्सा पद्धति बताया और इसकी खोज के लिए काउंट सीजर मैटी को आभार जताया. अहमियत एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि काउंट सीजर मैटी के फार्मूले पर ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी लिखा गया है. जिससे वे लोगों का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया कि एलोपैथिक विधि के मुकाबले होम्योपैथिक चिकित्सा विधि ज्यादा सस्ती विधि होती है.

डॉक्टरों ने काउंट सीजर मैटी का मनाया 211वां जन्मदिन

1865 में हुआ इलेक्ट्रो होम्योपैथी का आविष्कार
इस अवसर पर होम्योपैथ एसोसिएशन से डॉ. बलराम कुमार, डॉ. डीके सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. सीमा झा, डॉ. अर्चना ठाकुर सहित दर्जनों डॉक्टर मौजूद रहे. बता दें कि 1865 में डॉ. सीजर मैटी ने इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया था. इसकी दवाइयां वनस्पति से बनाई जाती हैं. उन्होंने चिकित्सा को सरल और सुलभ बनाने के लिए 55 वर्ष की अवस्था में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की खोज की थी. इस पद्धति से प्रयोग की जाने वाली दवाइयां बिना कोई नुकसान पहुंचाए अंगों की कार्यक्षमता बढ़ाती हैं. साथ ही, लिम्फ और खून में आए हुए परिवर्तन को दूर कर शरीर को स्वस्थ बनाती हैं.

Intro:शनिवार को भागलपुर के बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में होम्योपैथिक के जनक काउंट सीजर मैटी का 211 वां जन्मदिन भागलपुर होम्योपैथ एसोसिएशन के डॉक्टरों ने धूमधाम से मनाया इस अवसर पर काउंट सीजर ममैटी के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया । काउंट सीजर मैटी के जीवन पर डॉक्टरों ने प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथिक का संपूर्ण चिकित्सा पद्धति बताया । काउंट सीजर मैटी को इलेक्ट्रो होमियो की खोज के लिए आभार जताया । कार्यक्रम में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल भी शामिल हुए उन्होंने काउंट सीजर मैटी के तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर नमन किया ।


Body:अहमियत एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज काउंट सीजर मैटी का 211 जन्मदिवस एसोसिएशन के द्वारा मनाया जा गया , काउंट सीजर मैटी के फार्मूले पर ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी लिखा गया। जिससे हम लोग लोगों को चिकित्सा सेवा दे रहे हैं । हर साल भागलपुर एसोसिएशन द्वारा सीजर मैटी जन्म दिवस मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा पद्धति सबसे सस्ती चिकित्सा पद्धति है ,एलोपैथिक मेडिसिन के वनस्पत इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाई की कीमत से लेकर काम के मामले में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथ का कोई जोड़ नहीं है ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के होम्योपैथी डॉक्टर बलराम कुमार , डीके सिंह ,विवेक कुमार अश्वनी कुमार ,डॉ सीमा झा , अर्चना ठाकुर सहित दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे ।




Conclusion: डॉक्टर सीजर मैटी 1865 में इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया । इसकी औषधियां वनस्पति से बनाया जाता है । डॉक्टर ने चिकित्सा को सरल व सुलभ बनाने के लिए 55 वर्ष की अवस्था में इलेक्ट्रो होम्योपैथ की खोज की थी ।. इस पद्धति में प्रयोग की जाने वाली औषधियां बिना कोई नुकसान पहुंचाए अंगों की कार्यक्षमता बहाल कर लिम्फ और खून में आए हुए परिवर्तन को दूर कर व्यक्तियों को स्वस्थ बनाती है ।

visual - ptc
byte - डॉ राकेश कुमार ( होम्योपैथ एसोसिएशन आफ भागलपुर अध्यक्ष )
Last Updated : Jan 12, 2020, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.