ETV Bharat / state

भागलपुर के एक निजी अस्पताल में मरीज का इलाज करने के दौरान डॉक्टर की मानसिक स्थिति बिगड़ी घंटों अस्पताल के सामने किया हंगामा - मरीज का इलाज करते समय डॉक्टर आक्रामक

आपका पाला कभी ऐसे डॉक्टर से पड़ा है, जो खुद मानसिक रूप से बीमार हो और मरीजों का इलाज करता हो. अगर नहीं तो यकीन मानईये ये खबर आपको हैरान कर देगी. बिहार के भागलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज करने के दौरान एक सीनियर डॉक्टर की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वो अचानक सड़क पर निकल कर चीख-चिल्लाने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

हीलिंग टच हॉस्पिटल में डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी
हीलिंग टच हॉस्पिटल में डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 8:14 AM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी स्थित हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर अचानक एग्रेसिव हो गए और हॉस्पिटल के बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. ये देखकर वहां मौजूद मरीज और परिजन भी घबरा गए. लोगों ने डॉक्टर को काबू में करने की कोशिश की लेकिन मानसिक रूप से बीमार ये डॉक्टर इधर-उधर भागने लगे, हालांकि थोड़ी देर बाद हॉस्पिटल के कुछ कर्मियों ने उन्हें पकड़ कर अंदर किया. इस दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी और अस्पताल प्रबंधन एवं कंपाउंडर के बीच धक्कामुक्की भी हुई. पत्रकारों को वीडियो बनाने से मना किया गया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Police Video Viral: ट्रैफिक पुलिस और बाइकसवार युवक ने बीच झड़प, देखें वीडियो

अचानक एग्रेसिव हो गए डॉक्टरः बताया जाता है कि हॉस्पिटल में ये डॉक्टर कोलकाता से आए थे और काफी दिनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे. कल मंगलवार को भी वो मरीजों का इलाज कर रहे थे तभी अचानक डॉक्टर की स्थिति बिगड़ गई और अस्पताल के सामने सड़क पर निकल कर वो हंगामा करने लगे. ये सब कुछ करीब 1 घंटे तक चलता रहा. इसके बाद प्रभारी डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां कोलकाता से आए डॉक्टर की मानसिक स्थिति खराब हो गई है या ये स्ट्रोक भी हो सकता है, इस वजह से वो एग्रेसिव हो गए हैं और हल्ला हंगामा करने लगे.

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवालः अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि मेडिका हीलिंग टच हॉस्पिटल के इस चिकित्सक ने आज कई रोगियों का उपचार भी किया था. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि जब डॉक्टर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं तो उन्हें मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कैसे रखा?. जब डॉक्टर खुद इस तरह से अचानक बीमार हो जाएगें तो उन्हें देखकर रोगियों का क्या होगा? वहीं प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि तुरंत ही उनका इलाज किया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रवाना किया जाएगा.

डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल
डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल

"सब कुछ तो ठीक था, अचानक से स्ट्रोक जैसा सिंटम उनको हुआ और वो एग्रेसिव हो गए. ऐसा जेनरली स्ट्रोक पेशेंट में हो जाता है. हो सकता है ये स्ट्रोक हो. सूचना मिलने से पहले वह सड़क पर जा चुके थे. तब हम लोग जाकर उन्हें वापस अपने क्लीनिक लाए और उन्हें उचित उपचार के लिए इलाज शुरू किया. फिलहाल उन्हें कोलकाता रेफर करने की तैयारी हो रही है"- डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी स्थित हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर अचानक एग्रेसिव हो गए और हॉस्पिटल के बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. ये देखकर वहां मौजूद मरीज और परिजन भी घबरा गए. लोगों ने डॉक्टर को काबू में करने की कोशिश की लेकिन मानसिक रूप से बीमार ये डॉक्टर इधर-उधर भागने लगे, हालांकि थोड़ी देर बाद हॉस्पिटल के कुछ कर्मियों ने उन्हें पकड़ कर अंदर किया. इस दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी और अस्पताल प्रबंधन एवं कंपाउंडर के बीच धक्कामुक्की भी हुई. पत्रकारों को वीडियो बनाने से मना किया गया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Police Video Viral: ट्रैफिक पुलिस और बाइकसवार युवक ने बीच झड़प, देखें वीडियो

अचानक एग्रेसिव हो गए डॉक्टरः बताया जाता है कि हॉस्पिटल में ये डॉक्टर कोलकाता से आए थे और काफी दिनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे. कल मंगलवार को भी वो मरीजों का इलाज कर रहे थे तभी अचानक डॉक्टर की स्थिति बिगड़ गई और अस्पताल के सामने सड़क पर निकल कर वो हंगामा करने लगे. ये सब कुछ करीब 1 घंटे तक चलता रहा. इसके बाद प्रभारी डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां कोलकाता से आए डॉक्टर की मानसिक स्थिति खराब हो गई है या ये स्ट्रोक भी हो सकता है, इस वजह से वो एग्रेसिव हो गए हैं और हल्ला हंगामा करने लगे.

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवालः अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि मेडिका हीलिंग टच हॉस्पिटल के इस चिकित्सक ने आज कई रोगियों का उपचार भी किया था. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि जब डॉक्टर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं तो उन्हें मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कैसे रखा?. जब डॉक्टर खुद इस तरह से अचानक बीमार हो जाएगें तो उन्हें देखकर रोगियों का क्या होगा? वहीं प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि तुरंत ही उनका इलाज किया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रवाना किया जाएगा.

डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल
डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल

"सब कुछ तो ठीक था, अचानक से स्ट्रोक जैसा सिंटम उनको हुआ और वो एग्रेसिव हो गए. ऐसा जेनरली स्ट्रोक पेशेंट में हो जाता है. हो सकता है ये स्ट्रोक हो. सूचना मिलने से पहले वह सड़क पर जा चुके थे. तब हम लोग जाकर उन्हें वापस अपने क्लीनिक लाए और उन्हें उचित उपचार के लिए इलाज शुरू किया. फिलहाल उन्हें कोलकाता रेफर करने की तैयारी हो रही है"- डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.