ETV Bharat / state

भागलपुर: DM ने अधिकारियों के साथ की छठ घाटों की सफाई, दिए कई अहम निर्देश

शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के कई छठ घाटों का जायजा लिया. वहीं डीएम ने बूढ़ानाथ छठ घाट की सफाई भी की.

bhagalpur
भागलपुृर
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 2:34 PM IST

भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ हर साल की भांति इस साल भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. यह पहला छठ है जो कोरोना काल में मनाया जा रहा है. इस महापर्व को सही तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के कई छठ घाटों का जायजा लिया. वहीं डीएम ने बूढ़ानाथ छठ घाट की सफाई भी की.

डीएम प्रणव कुमार के साथ श्रमदान कर छठ घाट की सफाई करने में नगर आयुक्त जी प्रदर्शनी, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा की कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए यदि संभव हो तो घर पर ही अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाए. छठ घाट पर सिर्फ 200 लोग ही छठ मना सकते हैं.

देखें रिपोर्ट.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश
डीएम ने कहा कि कोरोना का ध्यान रखते हुए छठ पर्व के दौरान सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास भी सफाई करें और लोक आस्था के महान पर्व को खुशी खुशी मनाएं. डीएम ने नए घाट का जायजा लेते हुए नगर निगम के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ हर साल की भांति इस साल भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. यह पहला छठ है जो कोरोना काल में मनाया जा रहा है. इस महापर्व को सही तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के कई छठ घाटों का जायजा लिया. वहीं डीएम ने बूढ़ानाथ छठ घाट की सफाई भी की.

डीएम प्रणव कुमार के साथ श्रमदान कर छठ घाट की सफाई करने में नगर आयुक्त जी प्रदर्शनी, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा की कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए यदि संभव हो तो घर पर ही अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाए. छठ घाट पर सिर्फ 200 लोग ही छठ मना सकते हैं.

देखें रिपोर्ट.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश
डीएम ने कहा कि कोरोना का ध्यान रखते हुए छठ पर्व के दौरान सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास भी सफाई करें और लोक आस्था के महान पर्व को खुशी खुशी मनाएं. डीएम ने नए घाट का जायजा लेते हुए नगर निगम के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Last Updated : Nov 14, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.