भागलपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है. इसको लेकर बाहर से आने-जाने वाले हर एक लोगों पर निगरानी की जा रही है. वहीं, लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है. भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश जारी है. इस संक्रमण को रोकने के लिए अब डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा और लोगों की सही जानकारी सरकार को दी जाएगी.
जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर स्वास्थ्य कर्मी सर्वे के लिए उनके पास जाते हैं तो वो पूरी तरह से स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को सही जानकारी उपलब्ध कराएं. ये सारा काम आपकी सुरक्षा को देखते हुए ही किया जा रहा है. आपका सहयोग ही आपके जान की रक्षा करेगा.
'स्वास्थ्यकर्मियों के साथ न करें दुर्व्यवहार'
जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना करें. पूरे जिला के रहने वाले लोगों के सहयोग से ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल टीम आपके घर जाती है तो उनका सहयोग करें. डोर टू डोर सर्वे शुरू हो रहा है, इसमें पूरा सहयोग करें, तभी कोविड-19 को रोका जा सकता है.