भागलपुर: लॉकडाउन का संपूर्ण पालन करने के लिए डीएम प्रणव कुमार लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा जा रहा है. वहीं, इसमें प्रशासन को सहयोग करने वाले लोगों को उन्होंने धन्यवाद भी दिया. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले में कोविड-19 के संक्रमण का पहला मामला 3 अप्रैल को आया था. भागलपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे एरिया को कॉन्टैमिनेंट जोन बनाया गया. इसके बाद लगातार सभी लोगों की स्क्रीनिंग और जांच की गई.
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जितने भी कांटेक्ट लिस्ट के लोग थे. सभी की जांच की गई. लगातार पूरे क्षेत्र की स्क्रीनिंग जारी है. उन्होंने आगे कहा कि इन तमाम प्रयासों का ही नतीजा है कि लगभग 2 सप्ताह बीतने के बाद भी कोई नया संक्रमण का केस पूरे जिले में नहीं है. जिसके लिए शहर के लोग भी धन्यवाद के पात्र हैं. इस दौरान डीएम ने भागलपुर जिले के लोगों को स्टे एट होम का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए शुक्रिया अदा किया. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा के अभी हम इस उपलब्धि को पूर्ण उपलब्धि के रूप में नहीं देख सकते, अभी कुछ दिन और बचे हुए हैं.
बिहार में 86 कोरोना पॉजिटिव केस
डीएम ने आगे कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. संदिग्धों की भी लगातार जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि भागलपुर में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले. बता दें कि बिहार में अब तक 86 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें 2 की मौत हो गई है.