भागलपुर: डीएम प्रणव कुमार ने अपने कार्यालय से कोरोना वायरस को लेकर दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले भर में भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएगा. साथ ही उससे बचाव को लेकर उपाय भी बताएगा. रथ जिले के सभी 16 प्रखंडों के पंचायत के गांव-गांव में जाएगा.
संक्रमण पर पर हुआ है नियंत्रण
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से जिलेवासियों के बीच संक्रमण से बचाव और उसके लक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रथ पूरे जिले में गतिशील रहकर लोगों को जागरूक करेगा.
डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के केस में नियंत्रण हुआ है. उसे आगे भी बरकरार रखाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जिले में जांच की संख्या को बढ़ाया गया है. पहले 1 हजार लोगों की जांच हो रही थी जो अब 5 हजार तक हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच के नए केंद्र भी खोले जा रहे हैं.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों इलाके में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
डीएम ने बताया कि यह जागरूकता दात शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में गतिशील रहेंगे. मैंने बताया कि यह रथ के माध्यम से लोगों के बीच संक्रमण को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. रथ पर ऑडियो और वीडियो दोनों माध्यम मौजूद रहेंगे. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.