भागलपुर(नवगछिया): सोमवार से राशन कार्ड बांटने का कार्य आरंभ किया गया. सभी सम्बंधित टीम कर्मियों को वार्डवार कुल राशन कार्ड प्राप्त कराते हुए जोनल-पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन की ओर से निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र सभी सम्बंधित लाभार्थियों को सही पहचान के साथ राशन कार्ड को प्राप्त कराया जाए.
टीम का किया गया गठन
कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार के निर्देश में वैसे परिवार जिनका किसी कारणवश खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं मिल पाया था. उन परिवारों का सर्वेक्षण उपरांत विहित प्रक्रिया पश्चात कुल एक हजार 629 निर्मित राशन कार्ड को नगर पंचायत, नवगछिया के सम्बंधित सभी 23 वाडों में सम्बंधित लाभुकों को राशन कार्ड को बांटने के लिए वार्डवार अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से टीम का गठन किया गया.
क्या कहते हैं पार्षद
टीम कर्मियों को डोर-टू-डोर घूम कर लाभुकों की सही पहचान करते हुए उन्हें राशन कार्ड को प्राप्त करवाना है. प्रमुख समाजसेवी सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से ऐसे वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराते हुए खाद्यान्न की आपूर्ति कराना एक सराहनीय कदम है.
52 परिवारों को मिला राशन कार्ड
डब्लू यादव ने कहा कि सभी निर्मित एक हजार 629 राशन कार्ड को यथाशीघ्र शतप्रशित सम्बंधित परिवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा. सोमवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 में कुल 52 परिवारों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण अनुमंडल कार्यालय से प्रतिनियुक्ति शिक्षक और विकास मित्र की ओर से उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर किया गया.
शिक्षकों ने किया वितरण
वार्ड पार्षद चम्पा कुमारी ने बताया कि हमारे वार्ड में कुल 52 परिवार को राशनकार्ड की पिछले दिनों स्वीकृत मिली थी. जिसका वितरण सोमवार को शिक्षकों और विकास मित्र ने किया है. शेष बचे परिवार का आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर अनुमंडल कार्यालय से तिथि निर्धारित होने के बाद किया जाएगा.