भागलपुर: जिले के दल्लू बाबू धर्मशाला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लगे लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 70 विकलांग परिवार को चिन्हित किया गया है. इन सभी को सामाजिक संगठन जीवन दया फाउंडेशन, भारत विकास परिषद और संजय आनंद विकलांग अस्पताल की ओर से सूखा राशन दिया गया.
राशन पैकेट का वितरण
सभी जरूरतमंद असक्षम परिवार को 25 किलो का राशन पैकेट दिया गया. जिसमें चावल, दाल, आटा, तेल, आलू, प्याज सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल है. बता दें शुरुआती लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों सामाजिक संगठन ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण का काम किया था. लेकिन इस समय जब स्थिति अधिक विकट है, तो कुछ संगठन ही इस तरह के कार्य कर रहे हैं.
घर-घर जाकर सर्वे
भारत विकास परिषद के भागलपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. रतन संथालिया ने कहा कि 70 विकलांग परिवार को हमारे टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर सर्वे कर, उन्हें कूपन दिया था. उस कूपन के आधार पर आज राशन दिया जा रहा है.
डॉ. रतन संथालिया ने कहा कि इस संकट के समय उनके ऊपर आए विपत्ति को कम करने के लिए यह एक प्रयास है. राशन 25 किलो का पैकेट है. जिसमें चावल, दाल, आटा, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राशन वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का भी लोगों से पालन कराया गया और मास्क का भी ध्यान रखा गया. इस दौरान भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. पंकज टंडन, प्रकाश चंद्र गुप्ता अशोक जीवराजका, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, प्रवीण कुमार, विकास कुमार झुनझुनवाला और मनीष आदि उपस्थित रहे.