भागलपुर: प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के नेता इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अभी तक दो पार्टियों ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. जिसमें एक ओर राजद की रबिया खातून हैं और दूसरी ओर जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल.
दोनों नेता नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पूर्व में दोनों नेता जिला परिषद सदस्य के तौर पर जीत दर्ज कर चुके हैं. वर्तमान में रबिया खातून अल्पसंख्यक समुदाय के मिर्जा के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ मंडल समुदाय से आने वाले जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 45 साल से स्थानीय राजनीति में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी वो मौजूद हैं.
दोनों नेताओं के बीच में आमने-सामने की टक्कर
नाथनगर विधानसभा के उपचुनाव में दोनों नेताओं के बीच में आमने-सामने की टक्कर है. ऐसे में यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की रबिया खातून विजेता होंगी या जदयू के खेमे से आने वाले लक्ष्मी नारायण मंडल. हालांकि चुनाव के पहले से ही कई राजनीतिक पार्टियां और नेता इलाके में पहुंचकर अपनी-अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गए हैं.
महागठबंधन में तकरार
राजद की ओर से रबिया खातून का नाम घोषित किए जाने के बाद महागठबंधन में तकरार की स्थिति बन गई है. कुछ दिनों पहले भागलपुर पहुंचे जीतनराम मांझी ने साफ तौर पर कहा था कि राजद के द्वारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला महागठबंधन धर्म का उल्लंघन है. उन्होंने उम्मीदवार के तौर पर अजय राय का नाम घोषित कर दिया है.