भागलपुर: जिले में महानवमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर और पंडाल में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए जुटने लगी थी. पूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह से उत्सवी हो गया है. सभी मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. सभी पूजनोत्सव का आनंद उठा रहे हैं.
कन्या पूजन का आयोजन
सभी मंदिरों में महिला श्रद्धालु खोईंचा भराई कर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं. महिलाओं ने खोईंचा भरकर मां दुर्गा से सुहाग की रक्षा और परिवार कल्याण की कामना की. नवमी के अवसर पर मंदिरों में हवन पूजन सहित कन्या पूजन का आयोजन भी किया गया.
विधि-विधान से पूजा
महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की गई है. मान्यता है कि आज के दिन की उपासना से मां सर्वसिद्धि प्रदान करती है. सोमवार को विजयादशमी मनाया जाएगा.
भक्तों की उमड़ी भीड़
शहर के मुंदीचक गढ़झया, कालीबाड़ी, भीखनपुर, अलीगंज, मिर्जानहाट, नाथनगर, मोदीनगर, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, बुढ़ानाथ मंदिर पर्वती लाजपत पार्क जोगसर मेन रोड छोटी खंजरपुर बड़ी, छोटी खंजरपुर, साहिबगंज सहित सभी मंदिरों में मां का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:21:53:1603619513_br-bgp-01-durgapuja2020-visual-pkg-bh10034_25102020145623_2510f_01079_112.jpg)
शारीरिक दूरी का पालन
दर्शन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भी श्रद्धालु मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए. पूजा समिति की ओर से मंदिरों में सैनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है.
नवरात्रि की नवमी तिथि का आरंभ 24 अक्टूबर शनिवार को सुबह 6:58 पर हुआ. जो रविवार की सुबह 7:41 तक था. दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक होगा.