ETV Bharat / state

भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल

अनियंत्रित ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:01 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:31 PM IST

भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया. आनन-फानन में दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जाने लगा. इस दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर हाल में इलाजरत है.

हादसा गोराडीह थाना क्षेत्र के मीरनगर मोड़ के पास हुई. पीड़ित की पहचान बांंका के रजौन के अमित कुमार सिंह और नवादा थाना के थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर सवार होकर कोतवाली की तरफ जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. अस्पताल लाने के दौरान राजेश यादव की मौत हो गई, जबकि अमित कुमार अस्पताल में इलाजरत है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने दी जानकारी
बता दें कि राजेश कुमार की मौत के बाद बरारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गोराडीह पहुंचे. जहां उन्होंने शव को बीच सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई और जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की.

भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया. आनन-फानन में दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जाने लगा. इस दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर हाल में इलाजरत है.

हादसा गोराडीह थाना क्षेत्र के मीरनगर मोड़ के पास हुई. पीड़ित की पहचान बांंका के रजौन के अमित कुमार सिंह और नवादा थाना के थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर सवार होकर कोतवाली की तरफ जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. अस्पताल लाने के दौरान राजेश यादव की मौत हो गई, जबकि अमित कुमार अस्पताल में इलाजरत है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने दी जानकारी
बता दें कि राजेश कुमार की मौत के बाद बरारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गोराडीह पहुंचे. जहां उन्होंने शव को बीच सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई और जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की.

Last Updated : May 20, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.