भागलपुर(ललमटिया): जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के पिपरपांती इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक राशन डीलर के दुकान पर अचानक हंगामा शुरु हो गया. लाभुकों से अधिक पैसा लेकर राशन देने को लेकर स्थानीय लोग डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डीलर को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार डीलर राशन देने के एवज में लाभुकों से अधिक पैसा ले रहा था. इसको लेकर स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. धीरे धीरे विवाद बढ़ने लगा. बाद में हंगामा कर रहे लोगों ने ललमटिया पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने डीलर को हिरासत में ले लिया. राशन डीलर पर लोगों ने प्रत्येक किलो अनाज पर एक से दो रुपया अधिक पैसा लेने का आरोप लगाया है.
डीलर के खिलाफ लोगों ने की शिकायत
मामले की जानकारी पाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार भी थाना पहुंचे. उन्होंने इस मामले में लाभुकों से बात की. सभी लाभुकों ने डीलर द्वारा अधिक पैसे लेने की शिकायत की. वहीं एमओ ने बताया कि राशन डीलर के खिलाफ जो भी बातें सामने आई है उसकी रिपोर्ट सदर एसडीओ को बतौर प्रतिवेदन दी जाएगी. साथ ही आदेशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.