भागलपुर: जिले में एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
मामला जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के कहारपुर के पास कोसी नदी के किनारे का है. थानाध्यक्ष महताब खां ने बताया कि प्रथम दृष्टि में नदी मे डूबने से मौत प्रतीत हो रहा है. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जांच में जुटी पुलिस
भागलपुर के कहारपुर के पास कोसी नदी के किनारे एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला. मृतक के शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी जख्म नहीं है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं. इस शव को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे.