भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में उसके ससुराल के पास से मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहींं, युवक की पहचान राकेश महतो के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि कुछ साल पहले ही युवक की शादी नाथनगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली में हुई थी. राकेश की मौत की जानकारी मिलने पर उसके परिजन युवक के ससुराल पहुंचे. जहां ससुराल वाले सब अपना घर छोड़कर फरार है . युवक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
![Dead body of a young man found near his in-laws in Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:31:17:1592578877_br-bgp-03-sasuralkepasseyuwakkashavmila2020-visual-byte-pkg-bh10034_19062020181015_1906f_02615_834.jpg)
राकेश की गला दबाकर हत्या
मृतक राकेश महतो की बहन चांदनी कुमारी ने बताया कि गुरुवार को उसकी भाभी ने धमकी भरे लहजे में फोन कर राकेश को अपने अपने मायके बुलाई थी. जहां उस के भाई और अन्य लोगों ने राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही उसने यह बताया कि उसकी भाभी का किसी अन्य युवक से संबंध था. जिसको लेकर राकेश और उसकी भाभी में अक्सर झगड़ा होते रहता था.
![Dead body of a young man found near his in-laws in Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:31:18:1592578878_br-bgp-03-sasuralkepasseyuwakkashavmila2020-visual-byte-pkg-bh10034_19062020181015_1906f_02615_595.jpg)
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. साथ ही पुलिस ने मृतक युवक केे पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया और युवक के ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.