भागलपुर: सोमवार को 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. इसमें मुंगेर का भी एक इलाजरत मरीज शामिल है. लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद अब भागलपुर शहर भी रेड जोन में तब्दील होने की कगार पर है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिख रही लापरवाही से लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
भागलपुर में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि सरकार लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करा रही है. लेकिन शहर के चौक-चौराहों पर इकट्ठा होता लोगों का हुजूम कोरोना संक्रमण की समझ को दर्शाता है. वहीं जिन पर लॉकडाउन का पालन कराने का दारोमदार है, वह भी मूकदर्शक की तरह किसी कोने में खड़े नजर आते हैं.
जिले में 3000 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में
भागलपुर डीएम ने बताया कि हाल के दिनों में जिन लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, उनमें ज्यादातर प्रवासी श्रमिक हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं. पूरे जिले में प्रखंड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 7000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में लगभग 3000 के करीब लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पहुंच रहे प्रवासियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है. जिनमें भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे हैं उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है.