भागलपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन को सरकार द्वारा 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से नए लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों को छूट देने की घोषणा की थी. वहीं जिले में सोमवार को बाजारों में भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां लॉकडाउन पूरी तरह खत्म हो गया है. प्रशासन को लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
जिले के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने स्टेशन पहुंचकर कई गाड़ियों का जुर्माना किया. सुशांत कुमार सरोज ने कहा लॉकडाउन में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिली है. कुछ चीजों को छोड़कर अभी भी लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावी है. जो लोग ऐसा सोच रहे हैं और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया जाएगा.
बस कुछ क्षेत्रों में मिली है छूट
सिटी एसपी ने कहा कि सबको पता है कि किस-किस क्षेत्रों में लोगों को छूट मिली है. यह छूट खेती करने वाले किसानों, साथ ही साथ भवन निर्माण से जुड़ी चीजों में बिक्री के लिए मिली है. कुछ क्षेत्र छोड़कर लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावित है. इसकी पूरी सख्ती के साथ पालन करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.