भागलपुरः जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया. जिसका जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लोदीपुर थाना क्षेत्र का मामला
घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव की है. जहां घर के बाहर मजार के पास खड़े मो. फतेह आलम को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली फतेह के कमर में लगी. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. उधर घटना को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद लोदीपुर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घालय के बयान पर मामला दर्ज कर ली है. जिसमें बताया गया कि मों अंसार, उसका बेटा मो. निक्कू, मो. शेरू और मो. निजाम सहित अन्य लोग आए और गाली-गलोज करते हुए फायरिंग करने लगे. इसी क्रम में फतेह आलम की कमर में एक गोली लग गई.
दोनों पक्ष में चल रहा है पुराना विवाद
जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष में किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. आरोपियों ने कुछ दिन पहले फतेह आलम के चचेरे भाई मो. सलाम को भी बम मार कर घायल कर दिया था.