भागलपुरः भागलपुर स्टेशन परिसर में अपराधियों ने देर रात जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की प्राइवेट कार में आग लगा दी. जिससे जीआरपी इंस्पेक्टर की नई कार जलकर पूरी तरह राख हो गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि जीआरपी इंस्पेक्टर के घर को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. बता दें कि फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा
घर के बाहर खड़ी थी कार
बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर स्थित वेस्ट कॉलोनी में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के सरकारी आवास के बाहर खड़ी उनकी कार को देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. उस समय जीआरपी थानेदार ड्यूटी पर थे. घर में सिर्फ उनकी पत्नी थी.
घटना के कारणों का नहीं चला पता
बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम आदमी के साथ-साथ अब पुलिस वाले भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ताजा वाकया भागलपुर के स्टेशन परिसर का है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.